बागेश्वर न्यूज : आबकारी विभाग ने बहाई पांच साल पुरानी लाखों रुपए की शराब

बागेश्वर। शराब के बारे में प्रचलित है कि जितनी पुरानी हो, उतनी ही कीमती होती है, लेकिन आज लाखों रुपये की कीमत की शराब नष्ट की गई है । इसके लिए आबकारी विभाग ने पूरी तैयारी की थी । करीब पांच साल पहले आबकारी विभाग ने एक मामले में शराब जब्त की है, जिसमें अंग्रेजी शराब की बोतल,अद्धे व पव्वे आदि शामिल है।

यह शराब काफ़ी लम्बे समय से शराब के एफएलटू गोदाम में रखी गई थी। इस शराब को आबकारी मुख्यालय से नष्ट किये जाने के आदेश लिए गए है। आबकारी इंस्पेक्टर बीसी डंगवाल ने बताया कि बीते कई वर्षों में बरामद की गई शराब जब्त करके गोदाम में रखी गई थी । इसे अब नष्ट करने की अनुमति मिल गई है। शराब को गोदाम से निकालकर मालता के कूड़ाघर पर ले जाया गया । जहां एसडीएम बागेश्वर योगेंद्र सिंह की निगरानी में इसे नष्ट कर दिया गया।

काठगोदाम ब्रेकिंग : पुलिस ने लाखों की चरस के साथ मुक्तेश्वर और अल्मोड़ा निवासी तस्कर दबोचे

उप जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में एफएल-2 गोदाम में पड़ी शराब को जिला प्रशासन एवं आबकारी की टीम की संयुक्त अगवाई में विनष्टीकरण की कार्यवाही की गयी। उन्होंने अवगत कराया कि नष्ट की की गयी शराब में 642 बोतले, 690 अद्धे, 2657 पव्वे शामिल थे। जिनकी कीमत लगभग 8 लाख बतायी गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ ब्रेकिंग : जाजरदेवल निवासी आईटीबीपी के जवान का शव राजस्थान में गार्डरूम में लटका मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *