हल्द्वानी ब्रेकिंग : तस्करी की लकड़ी छोड़ने की एवज में लाखों की मांग करने वाला किलपुरा का रेंजर निलंबित
हल्द्वानी। लकड़ी तस्करी के मामले में एक व्यक्ति से लाखों की रूपये की मांग करने वाले तराई पूर्वी वन प्रभाग के किलपुरा रेंज के रेंजर आशीष मोहन तिवारी केो प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड राजीव भरतरी ने निलंबित कर दिया है। पश्चिमी वृत्त के वन संरक्षक ने उनके निलंबन की संस्तुति भेजी थी। निलंबन की अवधि में वे प्रभागीय कार्यालय से संबंद्ध रहेंगे।
गतदिनों आशीष मोहन तिवारी का एक आडियो वायरल हुआ था जिसमें वे एक व्यक्ति से तस्करी करके ले जाएई जा रही लकड़ी को छोड़ने के एवज में दो लाख रूपये और देने की मांग कर रहे हैं। जबकि उनसे बात कर रहा व्यक्ति कुछ समय देने की मांग कर रहा है।
सोमेश्वर कांड : …और चिकित्सालय पहुंचने से पहले ही बुझ गया दीपक—सूत्र
इस आडियो के वायरल होने पर मामले की विभागीय स्तर पर जांच की गई और आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए जाने पर रेंजर के निलंबन की संस्तुति कर दी गई। कल देर सायं आशी मोहन तिवारी को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए गए।
देखिए आदेश…