मजदूरों से धोखा @ लालकुआं : दिन भर की गर्मागर्मी के बाद दुग्ध संघ ने ठेका श्रमिकों के साथ हुए छल पर लिया एक्शन, ठेकेदारों को नोटिस जारी
लालकुआं। नैनीताल दुग्ध संघ में दर्जनों ठेकेदारी श्रमिकों ने लेवर सप्लाई करने वाली कंपनी पर लाखों रुपये के पीएफ व ईएसआई का फंड हड़पने का आरोप लगाते हुए शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन किया।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें कई वर्षों से ईपीएफ आदि का भुगतान नही किया जा रहा है जबकि उनके वेतन से पैसा काटने के बावजूद ठेकेदार के द्वारा अक्टूबर 2018 से भविष्य निधि व ईएसआई के कार्यालय में पैसा जमा नहीं किया जा रहा है। जिससे कर्मचारियों को पीएफ व ईएसआई की सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब ठेकेदार श्रमिक बलवन्त सिंह भाकुनी को हार्ट अटेक पड़ा तब ईएसआई से ईलाज करवा रहे भर्ती मरीज को निजी अस्पताल ने 3 लाख का बिल थमा दिया। जिसके बाद अन्य श्रमिकों ने अपना खाता चेक किया तो किसी का भी विगत 2018 से पीएफ और ईएसआई जमा ही नहीं था।
धरने को समर्थन देने पहुँचे श्रम एवं दुग्ध विकास पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल ने कहा कि गरीब मजदूरों के साथ अन्याय किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा ।
जानकारी मिलने के बाद धरना स्थल पर पहुँचे सामान्य प्रबन्धक राजेन्द्र सिंह चौहान ने कर्मचारियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि उन्होंने कुछ दिन पूर्व ही चार्ज संभाला है। जिसके पूरे मामले की जांच करते हुए जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी ।
रक्षाबंधन है ऐसा @ लालकुआं : एकल विद्यालय की छात्राओं व महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी
जिसके बाद सभी ठेका श्रमिकों ने दुग्ध संघ सभागार मे वार्ता करते हुए अपनी समस्यायें नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा और सामान्य प्रबन्धक राजेन्द्र सिंह चौहान के समक्ष रखीं। जिसके बाद नैनीताल दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने आश्वासन देते हुए कहा कि ठेकेदारों को नोटिस जारी किया जा रहा है। जिसमें उन्हें 15 दिनों का समय दिया जायेगा, यदि उनके द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवही अमल मे लायी जायेगी।
पेड़ लगाओ @ लालकुआं : जग्गी बंगर प्राथमिक पाठशाला में प्रधान ने कराया पौधारोपण
इस दौरान खीम सिंह, लक्ष्मी दत्त, दीनदयाल, ललित बिष्ट, सुनील सिंह, दान सिंह, तरुण कुमार, मोहन चंद्र मिश्रा, दीपक दानू, श्याम दत्त गरवाल, गोपाल सिंह मेहरा, सुरेश चंद्र, राजेंद्र अधिकारी, शेर सिंह, ललित सिंह, लक्ष्मण नेगी, समाजसेवी जीवन जोशी, रमेश पलड़िया, ललित मटियाली सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे ।