पेड़ लगाओ @ लालकुआं : जग्गी बंगर प्राथमिक पाठशाला में प्रधान ने कराया पौधारोपण

लालकुआं। ग्राम प्रधान की पहल पर आज धरती को हरा- भरा बनाने का संकल्प लेते हुए ग्राम सभा जग्गीबंगर अंतर्गत प्राइमरी पाठशाला रामलीला मैदान में बृहद पौधारोपण किया गया।


आज ग्राम प्रधान दीपा रोहित बिष्ट के नेतृत्व में हल्दूचौड़ स्थित अटल उत्कृष्ट राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण रामलीला मैदान में ग्राम प्रधान दीपा रोहित बिष्ट के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों एवं संत निरंकारी मंडल हल्दूचौड़ ने 250 छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही लगातार 3 वर्षो तक लगाये गए वृक्षों की देख रेख, पानी देना, निराई -गुड़ाई, कटाई- छटाई का भी संकल्प लिया ।

रक्षाबंधन है ऐसा @ लालकुआं : एकल विद्यालय की छात्राओं व महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी


इस दौरान ग्राम प्रधान दीपा रोहित बिष्ट ने मौजूदा समय में पर्यावरण असंतुलन को देखते हुए अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाए जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज अंधाधुंध वृक्षों के कटान के कारण दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए जरूरी है कि हम अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का संकल्प लें । इस अवसर पर संत निरंकारी मिशन हल्दूचौड़ मंडल के कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी वचनबद्धता दोहराते हुए कहा कि उनका मिशन तमाम प्रकार के सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जाता है ।

आग का खेल @ उत्तराखंड: हाट गांव में टीएचडीसी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान तीन युवकों ने अपने ऊपर डीजल छिड़का, पुलिस ने बचाया

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड : मसूरी के हाथीपांव के पास 500 मीटर गहरी खाई में गिरी हरियाणा के पर्यटकों की कार, तीनों की मौत


इस अवसर पर ग्राम प्रधान संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष रुक्मणी नेगी, ग्राम प्रधान हरेंद्र असगोला, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रोहित बिष्ट, संत निरंकारी मंडल ब्रांच प्रमुख प्रताप सिंह बिष्ट, क्षेत्रीय संचालक सुभाष अरोड़ा, क्षेत्रीय संचालक हल्द्वानी दीपक शाही, भवाली मुख्य वाहिनी के केएन भट्ट, धर्मेंद्र कुमार, यमुना यादव, महिला मंगल दल अध्यक्ष कीर्ति दुम्का, रवि मेहता समेत अनेक लोग मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल बोर्ड 12वीं परीक्षा परिणाम: विज्ञान संकाय की कामाक्षी और छाया ने किया ओवर आल टॉप, कला में अर्शिता और कामर्स में शाव्या ने बाजी मारी, देखें प्रदेश में टापर्स की सूची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *