मौत से मुलाकात @ हल्द्वानी : छोटा कैलाश मार्ग पर दरकती पहाड़ी के ठीक नीचे बंद हो गई युवक की बाइक, फिर क्या हुआ… देखें वीडियो

हल्द्वानी। अमृतपुर इलाके में छोटा कैलाश जाने वाले मार्ग पर शनिवार को बाइक से गुजर रहा एक युवक दरक रही पहाड़ी से गिर रहे मलबे की चपेट में आने से बाल- बाल बच गया।

दरअसल जिस स्थान पर पहाड़ी दरक रही थी ठीक उससे चंद कदम नजदीक पहुंच कर उसकी बाइक अचानक ठिठक गई। उसने काफी जोर लगाया लेकिन बाइक स्टार्ट नहीं हुई। इस बीच मलबा गिरना शुरू हो गया। घबराए हुए युवक की मदद के लिए दो और युवक भी आ गए। सबने मिलकर पथरीले मार्ग में फंसे बंद बाइक को खींचने की कोशिशें शुरू की। लेकिन बाइक टस से मस नहीं हुई।

कोरोना ब्रेकिंग @ हल्द्वानी : एसटीएच के जन. बीसी जोशी कोविड चिकित्सालय में तोड़ा एक कोरोना संक्रमित ने दम

उधर मलबे की तादाद लगातार बढ़ती जा रही थी। मलबा मार्ग के बीचों बीच गिर रहा था इसलिए दोनों ओर से गाडियां घटनास्थल से दूरी बनाते हुए खड़ी होने लगीं। लेकिन युवक की बाइक को निकालने के लिए तीनों युवकों की जद्दोजहद लगातार जारी रही। अं​त में एक युवक ने बााइक के पिछले हिस्से को जोरलगा कर उठाया और बाइक को पीेछे खींचा। तब कहीं जाकर बाइक पीछे हटी। युवक बाइक लेकर कुछ कदम पीछे हटे ही होंगे कि पहाड़ी से ढेर सारा मलबा नीचे आ गया। मामला भौर्सा पिनरो पंचायत का है।

ओह तेरी @ काशीपुर : नवजात को लेकर घर लौट रहे थे मां—बाप, महाराणा चौक पर मिली अंजान महिला बोली बच्चे को टीका लगाने का बहाना बना कर ले उड़ी

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल राजनीति : कंगना बोलीं- एक शहजादा दिल्ली में दूसरा हिमाचल में, विक्रमादित्य का वादा - 800 करोड़ से मंडी को बनाएंगे स्मार्ट सिटी


किसी ने यह वीडियो बनाया। और इसे जो भी देख रहा है। युवकों के सिर पर मंडराते काल और किस्मत के खेल को साफ साफ समझ रहा है। आप भी देखिए पूरा वीडियो…

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : नोएडा से ऋषिकेश घूमने आए युवा पर्यटकों के ग्रुप में से तीन लोग गंगा में बहे, एक युवती को बचाया, युवक- युवती लापता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *