आंदोलन @ नालागढ़ : एचआरटीसी के पीसमील कर्मचारियों की हड़ताल 7वें दिन भी जारी, कोई नहीं आया हड़ताली कर्मचारियों की सुनने, आक्रोश
नालागढ़। हिमाचल के एचआरटीसी के पीसमील कर्मचारियों की हड़ताल सातवें दिन में प्रवेश हो चुकी है, लेकिन इन 7 दिनों में ना तो सरकार की ओर से कोई उनसे बातचीत की गई और ना ही एचआरटीसी द्वारा उनसे कोई संपर्क किया गया। पीस मिल कर्मचारियों ने सातवें दिन भी अपनी मांगों को लेकर सरकार व एचआरटीसी के खिलाफ प्रदर्शन किया।
आपको बता दें कि पीसमील कर्मचारियों द्वारा एचआरटीसी नालागढ़ वर्क शॉप के बाहर सातवें दिन भी हड़ताल पर बैठे हैं। अपनी मांगों को लेकर सरकार व एचआरटीसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन कर रहे हैं। पीसमील कर्मचारियों का कहना है कि इन 7 दिनों में ना तो एचआरटीसी द्वारा उनसे कोई संपर्क किया गया और ना ही अन्य सरकारी अधिकारियों द्वारा उनसे कोई संपर्क किया गया है।
पीस मिल कर्मचारियों का कहना है कि हिमाचल सरकार उनका शोषण कर रही है और उनसे अभी तक कोई संपर्क भी नहीं किया गया है पीस मिल कर्मचारियों का कहना है कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी 29 अगस्त को मन की बात करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह पीसमील कर्मचारियों से भी अपने मन की बात सुनें और उनका हल करें। उन्होंने सरकार व एचआरटीसी के अधिकारियों को चेतावनी देकर कहा है कि अगर जल्द ही उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वह आने वाले दिनों में भूख हड़ताल करने को भी मजबूर होंगे।
देखिए बद्दी के निर्वतमान एसपी के विदाई समारोह में उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां
https://www.facebook.com/197408884166421/posts/992112524696049/
इस बारे में जब हमने एचआरटीसी के कर्मचारियों से बात की तो उनका कहना है कि पीसमील कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के कारण विभाग का कामकाज ज्यादातर ठप पड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार व विभाग ने जल्द ही पीसमील कर्मचारियों की मांगे नहीं मानी तो वह भी उनके साथ हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे।
चंपावत@ देवीधुरा के बग्वाल में आठ मिनट चला पत्थर युद्ध, 75 का बहा रक्त, मां बाराही हुई प्रसन्न