काशीपुर… #ब्रेकिंग : पकड़े गए ज्वैलरी शाप में लूट के प्रयास के बाद दरोगा की बाइक लूटने वाले, दो अन्य साथियों के साथ दबोचे गए, बाइक बरामद

काशीपुर । ज्वैलरी की दुकान में लूट में असफल होने पर एसआईयू दारोगा की मोटरसाइकिल लूटकर फरार होने वाले अभियुक्तों को थाना आईटीआई पुलिस ने खोखराताल के पास से लूटी गई बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया है।  उनके साथ पिछली लूट में शामिल उनके दो और साथी भी पकड़े गए हैं।

बागेश्वर… #ब्रेकिंग : दीवार पर पटक कर ग्रामीण की हत्या करने वाले को अदालत ने सुनाई दस साल की सजा, 10 हजार का जुर्माना भी, निचली अदालत ने सात महीने में ही किया फैसला


बता दें कि बीते रोज 25 नवंबर की दोपहर करीब एक बजे बाजपुर रोड केशवपुरम में नरेश कुमार वर्मा की ज्वैलर्स की दुकान में 2 अज्ञात व्यक्ति जिनमें एक व्यक्ति बुर्का पहने हुए था। जिसके द्वारा ज्वैलर्स की दुकान में बैठी ज्वैलर्स की पत्नी को तमंचा दिखाकर दुकान लूटने का प्रयास किया। महिला के शोर मचाने पर दोनों व्यक्ति मौके पर अपनी मोटर साईकिल छोड़कर भाग गये।

उत्तराखंड… #कोरोना अपडेट : पांच जिलों में मिले 13 नए केस, 26 ने की घर वापसी, चिंता बरकरार

भागते हुए बाजपुर काशीपुर मुख्य मार्ग गौतमी हाईट्स होटल के पास बाजपुर की तरफ से आ रही मोटर साईकिल संख्या UK-08 N-7273 के सवार रमेश चन्द्र शर्मा उपनिरीक्षक अभिसूचना विभाग काशीपुर को दोनों व्यक्तियों द्वारा तमंचा दिखाकर उनकी मोटरसाईकिल छीन ली और मौके से फरार हो गये। उपरोक्त घटनाओं के सम्बन्ध में मोटर साईकिल सवार सब इंस्पेक्टर अभिसूचना रमेश चन्द्र शर्मा व ज्वैलर्स नरेश कुमार वर्मा की तहरीर पर थाना आईटीआई मुकदमे दर्ज किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग: हल्द्वानी बायपास पर बेकाबू होकर खाई में गिरे ट्रक में लगी आग, चपेट में आया जंगल, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

बागेश्वर… #आर्डर आर्डर : अदालत ने चरस तस्कर को सुनाई दस साल की सजा, एक लाख का जुर्माना भी लगा


लुटेरों की तलाश में गठित पुलिस टीमों द्वारा मौके पर अज्ञात लुटेरों की मौके पर छोडी गयी मोटरसाईकिल के नम्बर का पता लगाते हुए सीसीटीवी फुटेज, मोबाईल सर्विलांस की मदद से आज सौरभ राय पुत्र मंजीत सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी आदर्श कलौनी रुद्रपुर, ऊधमसिंहनगर, सत्यम कुमार पुत्र कंचन सिंह निवासी ग्राम सदरपुर थाना डिलारी जिला मुरादाबाद , सचिन कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी बाल्मीकि बस्ती बासफोडान काशीपुर ऊधमसिंहनगर, अरुण कुमार वर्मा उर्फ सोनू पुत्र किशोर कुमार वर्मा निवासी मौहल्ला रजवाड़ा काशीपुर ऊधमसिंहनगर को चैकिंग के दौरान खोखराताल रोड थाना आईटीआई से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  घर के आगे पड़ा मिला निजी कर्मचारी का शव

हल्दूचौड़… #संविधान दिवस : शपथ के साथ भारतीय संविधान दिवस पर संगोष्ठी आयोजित


पकड़ में आये अभियुक्तों के कब्जे से लूटी गयी मोटर साईकिल व घटना में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस 315 बोर व 01 तमंचा 12 बोर मय 1 कारतूस तथा घटना के समय अभियुक्त सौरभ उपरोक्त द्वारा पहना गया काले रंग का बुर्का बरामद हुए। 

भानियावाला… #हादसा : लालतप्पड़ में रोडवेज बस की चपेट में आया विक्रम, चालक की मौत


पुलिस को पूछताछ के दौरान अभियुक्त सचिन कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी बाल्मीकि बस्ती बांसफोडान काशीपुर ऊधमसिंहनगर व अरुण कुमार वर्मा उर्फ सोनू पुत्र किशोर कुमार वर्मा निवासी मौहल्ला रजवाड़ा काशीपुर ऊधमसिंहनगर के साथ मिलकर योजना बनाकर उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। अभियोग में अभियुक्तगण उपरोक्त को धारा 392/411/120बी आईपीसी व धारा 25 आर्मस एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।


पूछताछ में अभियुक्त सौरभ राय उपरोक्त ने बताया कि मैंने अपने साथी तरसेम निवासी रुद्रपुर के साथ मिलकर किच्छा में एक बैंक की किस्त जमा करने वाले कर्मचारी से एक टैबलेट व 75000/- नकदी व रुद्रपुर क्षेत्र के सुभाष कालौनी से सीएमएस कम्पनी के एक कर्मचारी से 12 जुलाई को दिन में तमंचे व चाकू बल पर पैसा लूटा था। 

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं ब्रेकिंग : शादी के रसगुल्ले खाने के बाद बिगड़ी 11 बच्चों सहित 15 की तबीयत

हल्द्वानी… #काला धंधा गोरे_लोग : गौलापार के खेड़ा तिराहे के पास लग्जरी कार में स्मैक के साथ यहां का युवक गिरफ्तार


आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में विद्यादत्त जोशी थानाध्यक्ष थाना आईटीआई,  एसआई  कमलेश भट्ट एसओजी प्रभारी ऊधमसिंह नगर,  एसएसआई प्रदीप मिश्रा थाना काशीपुर, एसआई रविन्द्र विष्ट प्रभारी एसओजी काशीपुर,  एसआई प्रदीप कुमार भट्ट थाना आईटीआई,  एसआई महेश चन्द्र थाना आईटीआई, कमल पाल थाना आईटीआई, ध्यान सिंह थाना आईटीआई, बलवन्त सिंह थाना आईटीआई, कैलाश तोमक्याल एसओजी काशीपुर, जरनैल सिंह एसओजी काशीपुर , दीपक कठैत एसओजी काशीपुर,  विनय कुमार एसओजी काशीपुर, गिरीश काण्डपाल एसओजी काशीपुर व उमेश तोमक्याल थाना आईटीआई आदि शामिल थे। 

लालकुआं… #अदावत : अब आया बैटल आफ लालकुआं में फोर्थ फैक्टर, मोहन बिष्ट की एंट्री न बिगाड़ दे समीकरण, दुम्का का प्लस प्वाइंट बरेली रोड खतरे में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *