एक्शन में अजय भट्ट @ नैनीताल और चंपावत के जिलाधिकारियों से की फोन पर की यह बात

हल्द्वानी। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने हल्द्वानी-भवाली मार्ग में वीरभट्टी के पास लगातार भूस्खलन की वजह से अवरुद्ध हो रहे राजमार्ग को यथाशीघ्र सुचारू करने के निर्देश जिलाधिकारी नैनीताल को दिए हैं। जिला अधिकारी धीरज सिंह से दूरभाष पर वार्ता करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने वीरभट्टी पुल में भूस्खलन को लेकर जानकारी ली तथा रानीबाग पुल को लेकर भी दिशा निर्देश दिए हैं। इसके अलावा टनकपुर चंपावत मार्ग में भी लगातार भूस्खलन की वजह से बाधित मार्ग को खुलवाने के लिए उच्च अधिकारियों से वार्ता कर निर्देश दिए हैं।


मंगलवार को केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने नैनीताल जिलाधिकारी से दूरभाष पर वार्ता करते हुए हल्द्वानी भवाली राजमार्ग पर लगातार बीरभट्टी पुल के पास भूस्खलन की वजह से आवागमन बाधित होने की पूरी जानकारी ली, इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मंगलवार को 4 घंटे के लिए वीर भट्टी मार्ग को खोल लिया गया था, लेकिन लगातार भूस्खलन की वजह से फिर से मलवा आ गया। फिलहाल मौके पर सरकारी मशीनरी युद्ध स्तर पर काम कर रही है। इसके साथ ही केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने रानीबाग स्थित पुल से भी जल्द बड़े वाहनों के आवागमन शुरू करने के निर्देश दिए।

भाजपा का क्राइसेस @ हल्द्वानी : कांग्रेस का ‘माई बाप कांड’ लोग भूले भी नहीं थे कि भाजपा में शुरू हो गया ‘दमुवाढूंगा स्यापा’, और लोग भी छोड़ सकते हैं पद — पार्टी सूत्र

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्य समारोह होगा बिलासपुर में, 25 हजार लोग करेंगे हिस्सेदारी

फिलहाल हो रही आवागमन की परेशानियों को देखते हुए बड़े वाहनों को बाया नैनीताल से पहाड़ों को भेजने के लिए भी व्यवस्था करने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

लाश के साथ सड़क पर लोग @ पिथौरागढ़ : संदिग्ध अवस्था में मरे मिले सुमित के शव को सड़क पर रखकर परिजनों का प्रदर्शन, बहू पर लगाया हत्या का आरोप


वहीं दूसरी तरफ टनकपुर- चंपावत राजमार्ग भी भूस्खलन के कारण बंद है जिसे खोले जाने को लेकर भी केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने उच्च अधिकारियों से बात कर जल्द से जल्द राजमार्ग खुलवाने के निर्देश दिए तथा राजमार्ग बंद होने की दशा में अन्य वैकल्पिक मार्गो से आवागमन सुचारू करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

चंपावत@ देवीधुरा के बग्वाल में आठ मिनट चला पत्थर युद्ध, 75 का बहा रक्त, मां बाराही हुई प्रसन्न

हल्द्वानी @ छोटा कैलाश मर्ग पर जहां हो रहा था भूस्खलन, वहीं बंद हो गई इस भाई की बाइक, फिर क्या हुआ देखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *