सुनिए मेयर साब @ हल्द्वानी : बदहाल सड़कें नहीं सुधरीं तो जनता के साथ हम कर देंगे आंदोलन- साहू

हल्द्वानी। नगर निगम क्षेत्र की बदहाल सड़कों पर कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए।


सरकार से मांग की है कि जल्द सड़कों को दुरुस्त किया जाये। कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू का कहना है कि सड़कों पर पड़े में गड्ढों की वजह से आये दिन लोग चोटिल हो रहे। जबकि सरकार मंत्री भी हल्द्वानी में ही निवास करते उसके बावजूद सडकों की मरम्मत का कोई कार्य न होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

ब्रेकिंग अपडेट @ पिथौरागढ़ : 13 मकान आए है भूस्खलन की चपेट में , सभी परिवारों ने घर छोड़े, मलबे में दबी महिला को निकालने के प्रयास जारी

साहू ने आरोप लगाया निगम एक बाद एक टैक्स वसूल रहा लेकिन सड़कों की बदहाली से मेयर भी अनजान बने हुये ।

कोरोना अपडेट @ उत्तराखंड : प्रदेश में कोरोना के 25 नए मामले मिले, नैनीताल में सबसे ज्यादा आठ नए केस, 21 की घर वापसी, सूबे में कोई मौत नहीं

यह भी पढ़ें 👉  सोलन...हिमाचल में 9 लाख किसानों को16 किस्‍तों में मिले 2880 करोड़, मोदी ने भ्रष्टाचार का किया सफाया :गुप्‍ता


साहू ने चेतावनी दी है जल्द सड़के दुरुस्त नहीं हुई तो नगर निगम व राज्य सरकार व अमृत योजना के तहत पेयजल सीवर लाइन बिछाने वाले विभाग के खिलाफ जनता के सहयोग से मोर्चा खोला जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  जय हो …राज्यपाल ने किए बाबा केदारनाथ और भगवान बद्री विशाल के दर्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *