तमंचागिरी @ देहरादून: लोनिवि के एक्सईएन कार्यालय में देसी तमंचा लेकर घुसा युवक, बोला- टेंडर निरस्त करो वर्ना…, मुकदमा दर्ज
देहरादून। यहां के कालसी लोक निर्माण खंड सहिया में कल शाम एक युवक हाथ में देसी तमंचा लेकर अधिशासी अभियंता ई. डीपी सिंह कार्यालय में जा घुसा और उन्हें एक सड़क का टेंडर निरस्त करने की धमकी देने लगा। अब अधिशासी अभियंता ने राजस्व पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने उपजिलाधिकारी को भी इस मामले को लेकर पत्र भेजा है। यह पूरा घटनाक्रम कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
अधिशासी अभियंता ने अपनी तहरीर में कहा है कि वह साहिया स्थित लोनिवि कार्यालय में सरकारी कामकाज कर रहे थे। इस दौरान शाम करीब चार बजे तारली निवासी रोहित तोमर हाथ में देशी तंमचा लेकर उनके कक्ष में घुस आया और उनसे अभद्रता की। सरेआम उनको धमकी दी और टेंडर निरस्त करने का दबाव बनाया। उनके अनुसार युवक उनसे तारली में मोटर मार्ग के टेंडर को निरस्त करने के लिए दबाव बना रहा था। अधिशासी अभियंता इं. डीपी सिंह ने उप जिलाधिकारी कालसी को लिखित शिकायत देकर आरोपित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बारिश का कहर @ देहरादून: देखें वीडियो/ विकासनगर के तोली में बुजुर्ग की मलबे में दबने से मौत, एसडीआरएफ ने तीस लोगों को सुरक्षित निकाला
उधर डिप्लोमा इंजीनियर संघ ने पुलिस-प्रशासन से आरोपित युवक को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। मामले की गंभीरता देख राजस्व उपनिरीक्षक साहिया सुखदेव जिनाटा ने कहा कि अधिशासी अभियंता की तहरीर के आधार पर तंमचा लहराने वाले आरोपित रोहित तोमर पुत्र भाव सिंह तोमर निवासी ग्राम तारली के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत आइपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। अच्छी बात यह रही कि यह पूरा घटनाक्रम अधिशासी अभियंता कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
ये उम्र और ये धंधा @ अल्मोड़ा : बीस साल का लड़का लाखों की स्मैक के साथ गिरफ्तार