आपदा @ नैनीताल: दोगांव के पास सड़क पर आया मलबा, हल्द्वानी-नैनीताल के बीच यातायात ठप, नैनीताल में ठंडी सड़क पर आ गिरा बोल्डर

हल्द्वानी। नैनीताल— हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग दो गांव के नजदीक एक निजी स्कूल के पास पहाड़ी दरकने से सड़क पर आए मलबे के कारण यातायात ठप हो गया है। उधर आधीरात के बाद नैनीताल में ठंडी सड़क पर पहाड़ से एक बड़ा बोल्डर आ गिरा।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : ततैयों के हमले में महिला की मौत

रात का वक्त होने के कारण इस घटना में केई हताहत नहीं हुआ। अलबत्ता पास का ही एक बिजली का पोल अवश्य क्षतिग्रस्त हुआ है।बोल्डर गिरने की घटना सुबह लगभग पौने तीन बजे के आसपास की है।

तमंचागिरी @ देहरादून: सहिया लोनिवि के एक्सईएन कार्यालय में देसी तमंचा लेकर घुसा युवक, बोला— टेंडर निरस्त करो वर्ना…, मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक


कल शाम से शुरू हुई बारिश के कारण एक बड़ा बोल्डर राजभवन रोड से ठंडी सड़क पर आ गिरा। उधर दो गांव के पास भूस्खलन के कारण हल्द्वानी नैनीताल के बीच यातायात फिलहाल ठप हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *