लो कल्लो बात @ नालागढ़: किसी इजाजत नहीं और अनाज मंडी में आढ़ती ने खड़ा कर दिया शेड,आड़े आ गया चौकीदार, मामला पहुंचा पुलिस थाने

नालागढ़। यहां पर अनाज मंडी के एक आढती ने बिना किसी की अनुमति के रातों रात एक शेड के खड़ा कर दिया। सुरक्षाकर्मी ने इसका काफी विरोध किया लेकिन आढ़ती के न मानने पर आज सुरक्षकर्मी अपनी शिकायत लेकर पुलिस थाना नालागढ़ पहुंचा। उसने आढ़ती पर मंडी बोर्ड की जगह पर बिना अनुमति के अवैध शेड के निर्माण का भी आरोप लगाया है। फिलहाल सुरक्षाकर्मी ने पुलिस थाना नालागढ़ में शिकायत दर्ज करवा दी है और आढती के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई गई है।


इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए कश्मीरी लाल नामक सुरक्षाकर्मी ने बताया कि रात को करीबन 3:00 बजे के आसपास जब वह सब्जी मंडी में पहरा दे रहे थे तो अचानक एक आढ़ती द्वारा बिना किसी अनुमति के ही जहां पर वह सब्जी रख कर भेजते हैं, उसी जगह पर अवैध शेड निर्माण करना शुरू कर दिया। सुरक्षाकर्मी का कहना है कि जब उसने शेड के निर्माण कार्य करने से रोका तो आढ़तियों एवं कर्मियों द्वारा निर्माण कार्य जारी रखा।

जय कन्हैया लाल की @ रामपुर बुशहर: धूमधाम से निकल रही श्रीकृष्ण की शोभायात्रा, मंदिरों में जन्माष्टमी की धूम, प्रतियोगिताएं और भजन कीर्तन जारी

जिसको लेकर उसने पुलिस थाना नालागढ़ में शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। उसने कहा कि मंडी बोर्ड की बिना किसी अनुमति के मंडी बोर्ड की ही जगह पर अवैध निर्माण किया जा रहा था जो कि गलत है। सुरक्षाकर्मी ने आढती एवं अन्य कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।

जन्माष्टमी विशेष : …तो यह है भगवान कृष्ण के मक्खन खाने के पात्र का एक टुकड़ा, जिसे न हाथी हिला पाए न सुनामी, वैज्ञानिक भी हैरान

यह भी पढ़ें 👉  बद्दी ब्रेकिंग : चुनाव लोकसभा का और तेरा बाप- मेरा बाप तक पहुंचे दून के वर्तमान और पूर्व विधायक रामकुमार व पम्मी


इस बारे में जब हमने उक्त आढ़ती से बात करने की कोशिश की तो उनका फोन बंद आया इसलिए उनसे बात नहीं हो पाई। और उनका पक्ष हमारे सामने नहीं आ सका।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर न्यूज : बीफ बेचने वाली कम्पनियों से चंदा उगाही पर बेनकाब हुई भाजपा…. संदीप सांख्यान

देखिए पूरी कहानी

https://www.facebook.com/satymevjaytenews/videos/4657244920953014/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *