जय कन्हैया लाल की @ रामपुर बुशहर: धूमधाम से निकल रही श्रीकृष्ण की शोभायात्रा, मंदिरों में जन्माष्टमी की धूम, प्रतियोगिताएं और भजन कीर्तन जारी

रामपुर बुशहर। रामपुर में इस समय रामलीला कमेटी के निर्देशन में भगवान श्रीकृष्ण की झांकी निकाली जा रही है। झांकी में भगवान श्रीकृष्ण के कई रूपों को दर्शाया गया है। अब से कुछ देर पहले राजदरबार से यह शोभायात्रा शुरू हुई। शोभायात्रा का आयोजन रामलीला कमेटी ने किया है। उधर सत्यानारायण मंदिर परसिर घड़ा सजाओ प्रतियोगिता चल रही है। यहां के तमाम मंदिरों को जन्माष्टमी के अवसर पर बिजली की लड़ियों से सजाया गया है। मंदिरों में भकतों का तांता लगा हुआ है। शाम होते होते मंदिरों में भक्तों की संख्या बढ़ने लगी है।


दस वर्ष बाद फिर से सक्रिय हुए रामलीला कमेटी के पुराने कार्यकर्ताओं ने युवा स्वयंसेवकों के साथ मिलकर रामलीला के आयोजन से पहले जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र को झलकती झांकी निकालने का निर्णय लिया। यह झांकी शोभायात्रा कर शक्ल में आज शाम छह बजे दरबार पसिर से प्रारंभ होकर बाजार में पहुंची। लोग रास्ते में रोक रोक कर शोभायात्रा का स्वागत कर रहे हैं। झांकी में कृष्ण बनी अदित्रि ऊर्फ गुन्नू और राधा के भेष में वैष्णवी लोगों को खूब लुभा रही हैं।


उार सत्यनारायण मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर घड़ा सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है यह प्रतियोगिता समाचार लिखे जाने तक जारी थी। शहर के बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सेदारी की है।


जगातखाना में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विशेष आयोजन हो रहे हैं। खोपड़ी स्थित महिषासुर मर्दिनी मंदिर, रामपुर के महावीर मंदिर, सत्यनारायण मंदिर,पुरोहित मंदिर, रामपुर के शिव मंदिर, अयोध्यानाथ मंदिर और गुफा मंदिर में जन्माष्टमी के अवसर पर विशेष सजावट की गई है। यहां सुबह से ही भक्तों का आना जारी था। लेकिन शाम होते होते भकतों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। जो रात के 12 बजे तक जारी रहने की संभावना है।

झांकी में कृष्ण बनी अदित्रि ऊउर्फ गुन्नू और राधा के भेष में वैष्णवी
झांकी में कीर्तन करते रामलीला कमेटी के सदस्य

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग हिमाचल: देहरादून में खाई में गिरी यूटीलिटी, शिमला के नेरवा व चौपाल के तीन युवकों की मौत, एक घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *