लो जी @ बागेश्वर: किसी सेलिब्रिटी की निशानी की तरह बिकी जिला पंचायत अध्यक्ष की सरकारी इनोवा, अनुमान था एक लाख का बिकी नौ लाख में, विपक्ष को दिखा दाल में काला

बागेश्वर। जिला पंचायत अध्यक्ष की इनोवा कार किसी सैलेब्रिटी की निशानी की तरह बिक गई। 2015 मॉडल की इस कार को इतनी कीमत पर खरीदा जाएगा यह तो जिला पंचायत ने भी नहीं सोचा था वर्ना कार की नीलामी प्रक्रिया के लिए छापे गए विज्ञापन में उसके बोली एक लाख से शुरू न की गई होती। जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव की यह कार विपक्ष के निशाने पर शुरू से ही रही है। अब जब कार को बागेश्वर के एक खड़िया व्यवसायी ने नौ लाख रूपये में खरीद लिया है तो विपक्ष को दाल में कुछ काला नजर आने लगा है।


आज ज़िला पंचायत की इनोवा कार की 9 लाख की उच्चतम बोली मे नीलामी हुई। इस नीलामी प्रक्रिया में 140 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। गजब तो यह रहा कि जिस कार की अनुमानित पहली बोली जिला पंचायत के नीलामी वि​ज्ञप्ति में एक लाख रूपये बताई गई थी । नीलामी के समय उसकी पहली बोली ही साढ़े छह लाख लग गई।

नीलामी प्रक्रिया में बैठे अधिकारी

इसके बाद गाड़ी खरीदने के आधे से ज्यादा इच्छुक बोलीदाता वहां से निकल गए। इसके बद कुछ लोगों ने नीलामी स्थला पर सत्ताधारी पार्टी के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी। कछ ही देर में गाड़ी के लिए बोली बढ़ती गई और अंतत: खड़िया व्यवसायी खड़क सिंह दफौटी ने नौ लाख रूपये में गाड़ी को अपने नाम कर लिया। 18 प्रतिशत की दर से उन्हें जीएसटी अलग से जमा कराना पड़ेगा। गाड़ी की नीलामी में भीड़ भी जुटी, जिसे काबू करने के लिए पुलिस को आगे आना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म
नीलामी स्थल पर नारेबाजी भी हुई।


यहां बता दें कि इस नीलामी की विज्ञप्ति जारी होते ही विपक्ष ने बवाल मचाना शुरू कर दिया था। उपाध्यक्ष और और जिपं सदस्यों ने जिला पंचायत की परिसंपत्तियों को कौड़ी के भाव बेचने का आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी। जिपं पंचायत की अध्यक्ष की 2015 मॉडल की इस कार का बीते वर्ष 10 जून को बीमा कराया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू
ऐसे हुई नीलामी

नौ जून 2021 तक वैध बीमा में कार की वैल्यू 5.85 लाख अंकित है। बागेश्वर की जिला पंचायत अध्यक्ष पहले ही उपाध्यक्ष और सदस्यों के आंदोलन की वजह से घिरी हैं। ऐसे में कार नीलामी के मुद्दे के जोर पकड़ने की प्रबल संभावना बनी हुई थी। जिपं की ओर से बीते 13 अगस्त को जारी विज्ञप्ति में जिपं की इनोवा कार (यूके/02/8586) की नीलामी संयुक्त निदेशक पंचायतीराज की स्वीकृति के अनुसार करने का उल्लेख किया गया था। नीलामी की रकम खड़क सिंह दफौटी ने नीलामी के बाद चेक के माध्यम से ज़िला पंचायत अध्यक्ष को सौंपा।

ऐसी भीड़ जुटी


हालांकि आटोमाबाइल सेक्टर के जानकार इस गाड़ी की रिसेल वैल्यू साढ़े सात आठ लाख के बीच बता रहे हैं। उनका मानना है कि खरीददार ने इस गाड़ी के सौदे में कम से कम दो लाख का नुकसानउ ठाया है। अब दफौटी ने यह नुकसान क्यों उठाया इसको लेकर विपक्ष एक बार फिर से बसंती देव पर हमले कर सकता है। उन्हें भी दाल में कुछ काला दिखाई पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *