हादसा @ रामपुर बुशहर : ननखरी की परमेश्वरी ढांक में हादसे के तीन दिन बाद दिखी कार, बागी की युवती और खरड़ के युवक के शव बरामद
रामपुर बुशहर। 28 अगस्त से लापता हुई बागी निवासी युवती की तलाश में लगी पुलिस जब उसे तलाश करने में सफल हुई तो वहां एक नहीं दो लाशें मिली। एक युवती की और दूसरी पंजाब के खरड़ निवासी युवक अंकुश शर्मा की। कार के साथ ननखड़ी के परमेश्वरी ढांक में लुढ़के दोनों शव इतनी गहराई में थे कि पुलिस सोच भी नहीं सकती थी कि हादसा इस स्थान पर हुआ होगा। दरअसल हादसा होते किसी ने देखा भ्ज्ञी नहीं था। वह तो सर्च अभियान के दौरान कई सौ फीट गहरी खाई में पुलिस को एक कार पड़ी दिखाई दी। बाद में जब पुलिसकर्मी नीचे उतरे तो वहां युवक युवति के दो शव भी मिले। युवती वही मोनिका थी जो 28 अगस्त को घर से निकली थी और फिर वापस नहीं लौटी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है।
रामपुर के डीएसपी चंद्रशेखर ने बताया कि 28 अगस्त से लापता बागी के जरला गांव निवासी युवती मोनिका की गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई गई थी। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। इस बीच ननखरी पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के परमेश्वरी ढांक के आसपास 28 अगस्त को ही एक गाड़ी देखी गई थी। जिसे आगे नहीं देखा गया।
इस जानकारी पर पुलिस ने परमेश्वरी ढांक में जाकर देखा तो वास्तव में एक कार कई सौ फीट गहरी खाई में पड़ी थी। पुलिस नीचे उतरी तो पीबी 65एएच-0563 नंबर की आल्टो कार पड़ी मिली। जिसमें एक युवक और एक युवती के शव बरामद हुए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद गहरी खाई से दोनों के शवों को बाहर निकाला। युवति की पहचान मोनिका के रूप में हुई जबकि युवक को पंजाब के खरड़ निवासी
अंकुश शर्मा पुत्र खेम चंद निवासी खरड, पंजाब का रहने वाला बताया जा रहा है।
अंकुश के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। हादसे की पुष्टि एसडीपीओ रामपुर चंद्रशेखर ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।