हादसा @ हल्द्वानी : नौकुचियाताल में नहाने गया अल्मोड़ा का युवक डूबा, ‘ताल’ में 30 फीट की गहराई से ‘सागर’ ने निकाला शव

हल्द्वानी। नौकुचियाताल में नहाने उतरे अल्मोड़ा जिले का एक युवक की आज शाम पानी में डूब जाने के कारण मौत हो गई। एसडीआरएफ के डीप डाइवर ने उसके शव को लगभग तीस फीट की गहराई से निकाल कर पुलिस को सौंप दियाहै। मृतक की शिनाख्त अल्मोड़ा जिले के सल्ट निवासी 23 वर्षीय मोहित नेगी के रूप में हुई है।


मिली जानकारी के अनुसार SDRF डीप डाइविंग टीम, नैनीताल को जिला नियंत्रण कक्ष से शाम को सूचना प्राप्त हुई कि नौकुचिया ताल में एक युवक डूब गया है। उक्त सूचना पर टीम तुरन्त हवलदार जितेन्द्र गिरी के टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँच गए। टीम ने उथले पानी में त्वरित रेस्क्यू हेतु सर्च ऑपेरशन चलाया परन्तु जब कोई सुराग नहीं मिला तो टीम इंचार्ज ने डीप डाइवर सागर चंद को ताल की तह में गहराई में उतारा। लगभग 30 फ़ीट की गहराई में युवक का शव पाया गया, जिसे सागर चंद ने ताल से बाहर निकाल कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।


SDRF टीम इंचार्ज ने बताया गया कि मृतक का नाम मोहित नेगी पुत्र सुरेंद्र नेगी उम्र 23 वर्ष, निवासी सल्ट, अल्मोड़ा होने का पता चला है। वह ताल में नहाने गया था व अचानक गहराई में जाने के कारण डूबने लगा। आसपास मौजूद अन्य लोगों ने उसे बचाने का बहुत प्रयास किया परन्तु असफल रहे।

हे राम @ हल्द्वानी : डायलिसिस कराने के बाद हल्द्वानी के बेस चिकित्सालय पर ही दम तोड़ गया सितारगंज का कमल मंडल, शव पड़ा रहा विभाग सोता रहा

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग: गंगोत्री हाईवे के पास हादसा, तीर्थयात्रियों का वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *