रामलीला की खातिर @ रामपुर बुशहर : पदम स्कूल में रामलीला मंचन की अनुमति देने को सीएम जयराम से मिला कमेटी का प्रतिनिधि मंडल
रामपुर बुशहर। यहां स्थानाभाव के कारण पिछले दस वर्षों से रूकी हुई रामलीला का मंचन के लिए वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का मैदान दिए जाने की मांग को लेकर रामलीला की कमेटी का क प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला।
सीएम जयराम से सर्किट हाउस में इस प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। उन्होंने सीएम को एक ज्ञापन भ्ज्ञी सौंपा ज्ञापन में कहा गया है कि सदियों से चली आ रही रामपुर की रामलीला का मंचन दस वर्षों से इसलिए नहीं हो पा रहा है कि क्यों कि यहां के शहर के मध्य स्थित एक मात्र वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ही है। और सरकार ने स्कूलों में इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक लगा रखी है।
प्रतिनिधि मंडल ने सीएम जयराम ठाकुर से आग्रह किया कि वे स्वयं भी श्रीराम के भक्त हैं और ऐसे में प्रभु राम के जीवन दर्शन को दर्शाने वाली रामलीला के मंचन के लिए रामपुर बुशहर में स्थान न मिल पाना अचरज भरा है। उन्होंने आग्रह किया है कि रामलीला मंचन के लिए वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के मैदान को दशहरे तक देने के लिए अपनी अनुमति प्रदान करें।
सीएम ने इस मामले में सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधि मंडल में करन शर्मा, ध्रुव शर्मा, साहिल अबरोल, राहुल चड्ढा, गोल्डी, विक्रांत, शुभम, राकेश, विशु बंसल, दीकप बंसल, कशिश, रमेश व तिलकराज आदि शामिल थे।