एमएससी छात्र आत्महत्या प्रकरण #अल्मोड़ा: सांसद के कथित सचिव, एमपी के कथित सरकारी वकील की पत्नी सहित चार के खिलाफ केस दर्ज

अल्मोड़ा। लोधिया के नजदीक घुराड़ी गांव में तीन सितंबर की शाम अपने घर में आत्म हत्या करने वाले एमएससी के छात्र तरूण की बहन की तहरीर पर आल्मोड़ा के सांसद के कथित सचिव, उसकी पत्नी और दो अन्य लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

आरोप है कि इन लोगों ने तरूण दुर्गापाल को मानसिक रूप से इतना प्रताड़ित कर दिया था कि उसने अपने घर पर फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली। उसकी बहन ने पुलिस को वह व्हाट्सअप संदेश भी दिया है जिसमें मौत से पहले तरूण ने पूरे मामले को लिखा था। तहरीर में लिखा गया है कि आरोपियों में से एक महिला मध्यप्रदेश के सरकारी अधिवक्ता की पत्नी है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

सफलता #अल्मोड़ा: 19.17 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया आमिर खान, धारानौला पुलिस ने 29 हजार की नकदी के साथ उसका साथी भी दबोचा

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड मौसम : हो जाएं तैयार! आने वाले दिनों में रास्ता रोकेगा कोहरा


अपने भाई के अंतिम संस्कार के बाद कल पुलिस थाने पहुंची मृतक तरूण दुर्गापाल की बहन स्नेहा दुर्गापाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि उसका भाई तरूण दुर्गापाल उसके माता पिता का इकलौता बेटा था और पढ़ाई के कारण वह घुराड़ी स्थित अपने घर में अकेला रहता था। जबकि उसके माता पिता हल्द्वानी में रहते थे। स्नेहा दुर्गापाल ने कहा है कि तरूण ने तीन सितंबर को रात लगभग साढ़े आठ बजे आत्महत्या की थी। लेकिन इससे ठीक पहले उसने एक व्हाट्सअप संदेश भेजकर उसे अपनी कहानी भेजी थी। मृत्यु से ठीक पहले यह संदेश भेजने के बाद अरूण फांसी के फंदे पर झूल गया था।

भूस्खलन #रामपुर बुशहर : देखें डरा देने वाला वीडियो/ हिमाचल में किन्नौर मार्ग पर ज्यूरी के पास एनएच—5 पर पूरी पहाड़ी खिसक की सड़क पर आई, आवागमन ठप


तहरीर के अनुसार तरूण को आत्महत्या के लिए उकसाने में घुराड़ी के ही रहने वाले पंकज जोशी, उसकी पत्नी कविता जोशी, यहीं की रहने वाली कमलेश दुर्गापाल और मध्यप्रदेश के सरकारी वकील अभय दुबे की पत्नी उमा दुबे का हाथ है। तरीहर के अनुसार पंकज जोशी 2 सितंबर की रात पौने 12 बजे हल्द्वानी के रेलवे बाजार स्थित उनके घर पर शराब पीकर आया था। स्नेहा के अनुसार पंकज जोशी उसके पिता हेमचंद्र दुर्गापाल से घुराड़ी और हल्द्वानी के रेलवे बाजार की अपनी जमीन को उसके नाम करने के लिए कहने लगा। जब उन्होंने ऐसा करने से इंकार कर दिया तो उसने कहा कि तुम्हारे इकलौते बेटे को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। आरोप है कि पंकज जोशी ने यह भी कहा कि वह अल्मोड़ा सांसद का सचिव है और उसकी पहुंच बहुत ऊपर तक हैं। रात लगीाग दो बजे तक पंकज जोशी उनके घर पर हंगामा किया और बाद में चला गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज : सड़क दुर्घटनाएं होने पर लापरवाही बरतने वाले थानेदार भी नपेंगे

दो नावों का सवार #रूद्रपुर: दूसरी पत्नी के घर आ गई पहली पत्नी तो पति ने पाठल से गर्दन काट कर मार डाला, हत्यारा पति गिरफ्तार

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी


इसके बाद तीन सितंबर की सुबह दस बजे वह उनके घर फिर आया और धमकी देकर गया कि यदि उन्होंने जमीनें उसके नाम नहीं कीं तो वह उनके इकलौते बेअे तरूण को बर्बाद कर देगा। इसी शाम तरूण ने उसे व्हाट्सअप पर संदेश भेजकर मौत के गले लगा लिया। स्नेहा ने पुलिस को व्हाट्सअप के उस संदेश की कापी भी सौंपी है।

कुमाऊं की राजधानी @हल्द्वानी: इंदिरा के गढ़ में कांग्रेस को वॉक ओवर देगी या आखिर में तुरूप चाल चलने का है भाजपा का इरादा

इस तहरीर पर अल्मोड़ा कोतवाली में अल्मोड़ा सांसद के कथित सचिव पंकज जोशी, उसकी पत्नी कविता जोशी, कमलेश दुर्गापाल और मध्य प्रदेश के कथित सरकारी वकील की पत्नी उमा दुबे के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में आईपीसी की धारा 306 और 120 बी के तहत मामला दर्ज करके तहकीकात शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *