निरीक्षण #लालकुआं: रेलवे अधिकारियों की टीम ने किया लालकुआं स्टेशन और फाटक का निरीक्षण, व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश
लालकुआं । आज पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल की मंडल संरक्षा अधिकारी बनने के बाद नीतू सिंह प्रथम बार लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुँची। जहाँ सुरक्षा से सम्बंधित व्यवस्थाओ की जानकारी लेते हुए गौला रोड पर स्थित रेलवे समपार फाटक की व्यवस्थाओं को जाना।
इस दौरान रेलवे फाटक की सुरक्षा को लगाये गये एंगल को क्षतिग्रस्त देखा जिसको दुरूस्त करने के निर्देश दिये। साथ ही रेलवे गेटमैन कक्ष का निरीक्षण करते हुए आसपास कोई शौचालय न होने पर नाराजगी व्यक्त की। जिसको लेकर गेटमैन कक्ष के निकट छोटा शौचालय बनाये जाने की बात कही।
वहीं फाटक बन्द होने के बाद भी मोटरसाइकिल और साईकिलें निकलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए आपातकालीन फाटक का नियमित रूप से प्रयोग करने के निर्देश देने के साथ ही रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों को तैनात करने के भी निर्देश दिये।
वहीं फाटक पार न करने के लिये चेतावनी बोर्ड भी लगाने के दिशा निर्देश दिये । रेलवे फाटक पर वाहन चालकों को जागरूक करते हुए बन्द फाटक के नीचे से वाहन न निकालने की चेतावनी देते हुए रेलवे नियमों का पालन न करने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी ।
ब्रेकिंग #देहरादून: एक सप्ताह और बढ़ा कोविड कर्फ्यू, देखिए एसओपी
इस दौरान रेलवे स्टेशन अधीक्षक नीरज कुमार, आरपीएफ उपनिरीक्षक मनीषा मीणा, धर्मेंद्र राणा सहित कई रेलवे अधिकारी मौजूद रहे ।