#सितारगंज…स्वागत : पेरिस में बदलूंगा पदक का कलर, प्रधानमंत्री जी से वादा किया है निभाऊंगा जरुर-मनोज

नारायण सिंह रावत
सितारगंज
टोक्यो ओलम्पिक में कांस्य पदक विजेता पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार का सितारगंज पहुंचने पर वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा नेता महेश मित्तल के आवास पर ज़ोरदार स्वागत हुआ। कांस्य पदक विजेता मनोज सरकार ने कहा कि पदक जीतने के बाद में प्रथम बार सितारगंज आया हूं, हमेशा मेरा होंसला अफजाई करने वाले वरिष्ठ समाजसेवी महेश मित्तल के आवास पर मैं बाबूजी का आशीर्वाद लेने आया हूं।

युवाओं से यही कहूंगा कि खेलों के प्रति रुचि बढ़ायें और अपना लक्ष्य निर्धारित कर उस मुकाम तक पहुंचे,पदक जीतने के बाद दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने आशीर्वाद में यही कहा कि यूं ही खेलते रहो और देश के लिए पदक लाओ, आपका ओलम्पिक में खेलना ही देश के लिए गौरव की बात है आप ऐसे ही युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बनते रहो,मेंने प्रधानमंत्री जी से वादा किया है कि अगली स्पर्धा पेरिस मे मैं पदक का कलर जरुर बदलूंगा।

वरिष्ठ समाजसेवी महेश मित्तल ने कहा कि मनोज सरकार की मेहनत दृढ़ संकल्प,आत्मविश्वास ही इस पदक को पाने का परिणाम है।भाजपा मण्डल अध्यक्ष विजय सलूजा ने कहा कि युवाओं को पैरा खिलाड़ियों से सीखना चाहिए कि हम किसी भी परिस्थिति में अपना लक्ष्य निर्धारित करें तो सफलता जरुर मिलेगी।इस मौके पर महेश मित्तल,शीतल सिंघल,विजय सलूजा,जगदीश प्रसाद,सतीश उपाध्याय,नवीन निराला,उमेश गर्ग,आशीष पाण्डेय, आकाश मित्तल, पंकज शर्मा,आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक की चेतावनी के बाद हरकत में आया एन एच विभाग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *