#नालागढ़…हैवानियत : मेडिकल में बच्ची के साथ रेप की पुष्टि, अदालत में बच्ची के बयान दर्ज, आरोपी को एक दिन की पुलिस रिमांड मिली

नालागढ़। 12 वर्षीय बच्ची के अपहरण और उसे 10 दिनों तक बिहार के एक गांव में बंधक बनाकर रखने के मामले में बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट में उसके साथ यौनाचार की पुष्टि हुई है। उधर पीड़िता ने कोर्ट में भी अपने बयान दर्ज करा दिये है। पीड़िता के साथ बलात्कार की पुष्टि के बाद पुलिस ने आरोपी युवक पर पाक्सो व बलात्कार की धाराएं और जोड़ दी है। उसे आज नालागढ़ अदालत में पेश ​किया गया जहां से एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया। अब पुलिस उससे डिटेल में पूछताछ करेगी।


मामला बद्दी क्षेत्र का है। जहां 1 सितंबर को जब बच्ची कुछ सामान लेने के लिए दुकान पर गई तो यहां उसे प्रहलाद नामक युवक मिला। उसने बताया कि बच्ची की बुआ की बेटी की तबीयत खराब है। और वह उसे मिलना चाहती है। उसके बहकावे में आकर प्रहलाद के साथ चली गई।

#बद्दी…ब्रेकिंग : बद्दी से अपह्त बालिका 13 दिन बाद बिहार में बंधक मिली, अपहरणकर्ता भी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : नौणी विश्वविद्यालय में पीपीपी मोड के तहत एग्री इन्क्यूबेशन सेंटर हुआ शुरू

आरोपी उसे दिल्ली न ले जाकर सीधे बिहार नवगछिया गांव ले गया।जहां उसे दस दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया और उसके साथ रेप किया गया। इधर जब दुकान से बच्ची घर नहीं पहुंची तो उसके परिजन महिला पुलिस थाने बद्दी पहुंचे। बद्दी महिला पुलिस थाने के प्रभारी दयराम ने इस मामले की गंभीरता से जांच शुरू की। दुकान की सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि बच्ची प्रहलाद नामक युवक के साथ गई है। इस पर पुलसि ने प्रहलाद का मोबाइल नंबर अ्रेस करके उसकी लोकेशन पता की। जल्द ही अच्दी खबर आ गई कि प्रहलाद बिहार में अपने गांव नव गछिया में हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : सोलन में चिकित्सकों के फर्जी प्रिस्क्रिप्शन के सहारे भी हो सकती है प्रतिबंधित दवाओं की खरीददारी

#हिमाचल… ब्रेकिंग : चंबा के करातोट गांव में मकान में लगी आग, तीन बच्चों सहित पिता जिंदा जला, एक घायल


फिर क्या था पुलिस की टीम ने नवगछिया में धावा बोल दिया। प्रहलाद बच्ची को छिपा भी हनीं सका। पुलिस ने पहले तो बंधक बनाकर रखी गई बच्ची को आजाद कराकर अपने कब्जे में लिया और फिर प्रहलाद को दबोच कर बद्दी ले आई। आज बच्ची का मेडिकल कराया गया जिसकी रिपेार्ट आ गई है। रिपोर्ट में बच्ची के साथ रेप की पुष्टि हुई है।

#रामपुर बुशहर…जरा देख के : खाद्य विभाग के विशेषज्ञ बोले — रामपुर में सब ठीक, पचास में से कोई भी सेंपल नहीं मिला मिलावटी, जागरूकता शिविर भी लगाया

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल की झीलों पर प्रवासी पक्षियों की आमद शुरू, पशुपालन विभाग बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट मोड में

उधर बच्ची ने अदालत में भी अपने बयान दर्ज करा दिए हैं। इसी आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रहलाद के खिलाफ दर्ज मुकदमे में पाक्सो एक्ट व बलात्कार की धाराएं तरमीम कर दी गई है। प्रहलाद को आज नालाग़ कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे एक दिन की पुलिस रिमांड मिली है। अब पुलिस उससे आगे की पूछताछ करेगी।

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *