#बेतालघाट…धर्मक्षेत्रे : एक से चार अक्टूबर तक बेतालघाट के भद्रगढ़ी में बहेगी श्री राधा-कृष्ण नाम की रसगंगा
बेतालघाट। यहां एक से चार अक्टूबर तक चार दिन राधा—कृष्ण भक्ति की रसगंगा बहेगी। क्षेत्र में पहली बार 1 से 4 अक्टूबर तक जगदगुरु श्री कृपालु जी महाराज जी के वरिष्ठ प्रचारक श्री वृन्दावन से ब्रजकिंकर महाराज के धारावाहिक प्रवचन एवं उनके मधुर भजन-कीर्तनों का आनन्द बेतालघाट के लोग उठा पाएंगे। यह कार्यक्रम भद्रगढ़ी बेतालघाट में आयोजित किया जाएगा।
समाजसेवी राहुल अरोरा ने बताया कि एक अक्टूबर से हर प्रात: 10 बजे से राधा नाम लेकर कार्यक्रम प्रारम्भ होगा साथ ही में प्रत्येक दिन दोपहर 12:00 बजे से भंडारे का आयोजन किया जाएगा! उन्होंने बताया कि जो श्रद्धालुगण वृद्धजन कार्यक्रम के बाद वहां रुकना चाहेंगे! उनके रुकने की संपूर्ण व्यवस्था ढिनाई डेयरी में की जाएगी।
#बागेश्वर… ब्रेकिंग : दिल्ली से पकड़ा गया दो बालकों के अपहरण कांड का मास्टर माइंड मोहित टाकुली
समाजसेवी राहुल अरोरा ने बताया कि साधु-संतों की संगति आम जन के लिए लाभदायी, पुण्यदायी और मोक्षदायी है।अच्छी और बुरी संगति का प्रभाव उनके अनुसार पड़ता ही है।
इसलिए जीवन में सुख प्राप्त करने के लिए हमारे पूर्वजों ने अच्छी संगति को श्रेष्ट बताया है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में हर रोज शामिल होने का आग्रह किया है।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI