#रामनगर…चोर परिवार : रामनगर पुलिस ने छह चोरियों के आरोपी पिता व दो पुत्र सामान सहित दबोचे, छोटा हाथी में लाद कर ले जा रहे थे चोरी का माल, गाड़ी सीज

रामनगर। पुलिस ने सेंधमारी करके चोरी के छह मामलों का एक साथ खुलासा करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने तीन चोरों को चुराए गए माल के साथ गिरफ्तार किया है। यह सभी चुराए गए माल को छोटा हाथी वाहन में भरकर यूपी में बेचने के लिए जा रहे थे।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विगत 3 माह से कोतवाली रामनगर क्षेत्रान्तर्गत चोरी व नकबजनी से संबंधित अपराधों में अचानक वृद्धि हुई थी। तीन महीनों में चोरों 17 जगहों पर चोरी करके पुलिस की नाक में दम करके रखा था। इनमें से 11 मामलों का खुलासा पुलिस कर चुकी थी। इन ममलों में आरोपियों की गिरफ्तारी गिरफ्तारी की जा चुकी है । शेष 6 मामलों के पर्दाफााश के लिए पुलिस की टीम गठित की गई थी।


पीरूमदारा चौकी प्रभारी भगवान सिंह मेहर को सूचना मिली कि चोरी का सामान एक गाड़ी में भरकर आरोपी रामनगर से पीरुमदारा की ओर जा रहे हें। उक्त सूचना पर पुलिस टीम अलर्ट हो गई और तत्काल बैलजुड़ी तिराहा पीरुमदारा में एसआई दिलीप सिंह कुंवर ने अपनी पुलिस टीम के साथ एक वाहन संख्या यू0के-19ए-0822 को रोक लिया।

वाहन चालक ने पुलिस को सामने देखा तो वह वाहन को मोड़कर पीछे भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस के जवानों ने दबोच लिया। उक्त वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे जिनसे नाम पता पूछते हुए तीनों ने अपना नाम क्र कौशल सिंह पुत्र महिपाल सिंह उम्र 19 वर्ष महिपाल सिंह पुत्र पाती राम उम्र 45 वर्ष निवासी, कोमल पुत्र महिपाल सिंह उम्र 20 वर्ष बताया ।

यह भी पढ़ें 👉  लो कल्लो बात : दसवीं की उत्तराखंड टॉपर प्रियांशी रावत ने जिस स्कूल में की पढ़ाई उसके पास नहीं है दसवीं बोर्ड की मान्यता, जांच के आदेश

तीनों पिता पुत्र हैं मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले ग्राम बलदेव पुरी के रहनें वाले हें। इन दिनों वे नईम पाल्ट्री फार्म तेलीपुरा नई बस्ती थाना रामनगर में रहते हैं। पूछताछ में तीनों ने बताया कि उन्होने शम्भू पुत्र नत्थू निवासी बैरीखेड़ा थाना बनियाठेर तहसील चन्दोसी जिला सम्भल के साथ मिलकर रामनगर क्षेत्र से विभिन्न तिथियों में कई घरों व दुकान में चोरी की है। चोरी का सामान सुनार नीरज रस्तोगी पुत्र नरेश बाबू निवासी जारई रोड चन्दोसी जिला सम्भल को बेच दिया । उक्त गाड़ी में भरे सामान के बारे में पूछा गया तो बताया गया कि गाड़ी में भरा समस्त सामान चोरी का है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग: हल्द्वानी बायपास पर बेकाबू होकर खाई में गिरे ट्रक में लगी आग, चपेट में आया जंगल, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू


उन्होंने बताया कि महिपाल साइकिल से मजदूरी के बहाने बंद घरों की तलाश करता था और रात के समय उन्हीं बंद घरों में लोहे की रॉड से ताले तोड़कर चोरी कर माल को छोटे हाथी में रखकर उत्तर प्रदेश में चोरी के माल को बेच दिया करते थे। पुलिस टीम में रामनगर के एसएसआई जयपाल सिंह चौहान, एसआई भगवान महर, दिलीप कुमार, कांस्टेबल नीरज पाल, युगल मिश्रा,विनोद कुमार, अभय सिंह, मनमोहन सिंह व कपिल राठी शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर न्यूज : पांच दिन बाद भी फौजी नहीं पहुंचा ड़्यूटी पर

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *