आग…#रामपुर बुशहर : नगर परिषद की डंपिंग साईट में लगी आग, दमकल ने पाया काबू, प्लास्टिक रिसाइकिल प्लांट सुरक्षित

रामपुर बुशहर। रामपुर के पुलिस कलोनी के नजदीक गौ शाला के साथ नगर परिषद की डंपिंग साइट के कूड़े के ढेर में आज शाम आग लग गई। गनीमत रही कि दमकल विभाग के दल समय रहते आग पर काबू पा लिया और यहीं पर स्थापित नगर परिषद का प्लास्टिक डिस्पोजल स्टोर के प्लांट बच गया।

नगर परिषद अध्यक्ष प्रीति कश्यप ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग कूड़े में लगी और प्लांट आग से सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि आग कैसे लगी इसका कारण पता लगाया जा रहा है। उनहोंने बताया कि डंपिंग साइट के गेट पर अमूमन ताला लगा रहता है।

किसी व्यक्ति ने इसके अंदर कैसे प्रवेश किया इसकी जांच के लिए पुलिस को लिखा जाएगा। दमकल विभाग के अनुसार आग कूड़े के ढेर में लगी थी। इसलिए ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। नगर परिषद रामपुर के ईओ सूरत नेगी, जेई राजेश शर्मा और अन्य कर्मचारी अग्निशमन विभाग के साथ मौके पर मौजूद रहे।

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI

यह भी पढ़ें 👉  राजगढ़ न्यूज : भाजपा किसान मोर्चा ने राजगढ़ में आयोजित किया किसान सम्मेलन, नेता बोले- किसान बागवान मोदी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *