सुप्रभात, जानिए आज का पंचांग, सुनिए भक्त शिरोमणि सुदामा के भाग्योदय की संगीतमय कथा,पढ़िए आज का इतिहास और भी बहुत कुछ
आज वर्ष का 262वां दिन है। अब इस वर्ष के 103 दिन शेष है। आज वर्ष का 38वां रविवार है।
सूर्योदयः- प्रातः 05:57:00, सूर्यास्तः- सायं 06:03:00
19 सितंबर, 2021, रविववार, विक्रम संवतः 2078, शक संवतः 1943, सूर्य दक्षिणायन,शरद ऋतु, भाद्र माह, शुक्ल पक्ष, चतुर्दशी तिथि 04:59:00 रात्रि तक तदोपरान्त पूर्णिमा तिथि, चतुर्दशी तिथि के स्वामी शिव जी हैं तथा पूर्णिमा तिथि के स्वामी चन्द्र देव हैं। शतभिषा नक्षत्र 27:28:47 तक तदोपरान्त पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र, शतभिषा नक्षत्र के स्वामी राहु देव हैं तथा पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र के स्वामी गुरु देव हैं। धृति 16:42:00 तक तदोपरान्त शूल, शुभ गुलिक काल 06:07:00 P.M से 07:39:00 P.M तक, रविवार को पश्चिम दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना आवश्यक हो तो घर से पान या घी खाकर निकलें। आज का राहु काल 09:11:00 से 10:43:00 तक
इस तिथि में तिल का तेल नही खाना चाहिए इस तिथि में मांगलिक कार्य करने के लिए वर्जित है।
इस रविवार को सुनें सुदामा के भाग्योदय की मार्मिक कथा
आज का इतिहास
भारत की उत्तरी सीमा पर 1962 में चीन द्वारा आक्रमण।
स्कॉट फाहमैन ऑनलाइन संदेश का इस्तेमाल करने वाले पहले व्यक्ति 1982 में बने।
ब्रिटिश उपनिवेश कैरीबियन द्वीप, सेंट किट्स एवं नेविस 1983 को स्वतंत्र।
मेक्सिको सिटी में 1985 को भूकंप से भारी तबाही हुई. वहां करीब 10,000 लोग मारे गए थे।
इस्राइल ने 1988 में परीक्षण उपग्रह होरिजोन-आई का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया।
इटली के आलप्स पर्वतों के बीच 1991 को बर्फ में पड़ा हुआ प्राकृतिक ममी मिला. यह करीब 5000 साल पुराना था।
एलिजा इजेत्बोगोविक युद्धोत्तरकालीन 1996 में बोस्निया के प्रथम राष्ट्रपति बने।
ग्वाटेमाला और वामपंथी विद्रोहियों की सरकार ने 1996 में लंबे समय से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए एक शांति संधि पर हस्ताक्षर किए।
कर्नम मल्लेश्वरी ने 2000 को आेलंपिक में भारोत्ताेलन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।
इस्रायल के सैनिकों ने 2002 को पश्चिमी किनारे पर फ़िलिस्तीन नेता यासिर अराफ़ात की घेराबंदी की।
थाईलैड़ में 2006 को सैन्य तख्तापलट, जनरल सुरायुद प्रधानमंत्री बने।
साइबर वॉर की सम्भावना को देखते हुए अमेरिकी एयरफ़ोर्स ने 2007 में अस्थायी कमांड का गठन किया।
सर्वोच्च न्यायालय ने 2008 को छत्तीसगढ़ में नक्सली गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए शुरू किए गये शलवाजुड्यूम के कार्यकर्ताओं की गतिविधियों को बंद करने का निर्देश दिया।
गुजरात के गोधरा काण्ड के बाद भड़के दंगे की मामले की जाँच कर रहे नानावती आयोग ने 2009 को राज्य में मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा छह अन्य लोगों को तलब करने की मांग वाली याचिका का निबटारा किया।
नासा ने 2011 में चांद और मंगल ग्रह के अलावा अंतरिक्ष यात्रियों को ब्रह्मांड के दूसरे ठिकानों पर भेजने के लिए स्पेस लाँच सिस्टम (एसएलएस) नामक 100 टन तक वज़न को अंतरिक्ष में ले जा सकने वाले एक भव्य रॉकेट की रुपरेखा तैयार की।
अख़लाक़ मोहम्मद ख़ान ‘शहरयार’ को 2011 में उर्दू साहित्य में उनके योगदान के लिए 2008 का 44वाँ ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया गया।
एप्पल आईफोन 6 की बिक्री 2014 में शुरु हुई।
19 सितंबर को जन्म लेने वाले व्यक्ति
भारतीय गायक, संगीतकार और अभिनेता लकी अली का जन्म 1958 में हुआ।
अंतरिक्ष एजेंसी ‘नासा’ के माध्यम से अंतरिक्ष जाने वाली भारतीय मूल की दूसरी महिला सुनीता विलियम्स का जन्म 1965में हुआ।
भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का जन्म 1977 में हुआ।
हिन्दी भाषा के प्रसिद्ध और सम्मानित कवि कुंवर नारायण का जन्म 1927 में हुआ।
बीसवीं शताब्दी के भारतीय सांस्कृतिक उन्नयन में विशेष योगदान देने वाले विद्वान श्रीपाद दामोदर सातवलेकर का जन्म 1867 में हुआ।
आज इनकी है पुण्यतिथि
सिक्खों के चौथे गुरु सिख गुरु राम दास का निधन 1581 में हुआ।
‘हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत’ के विद्वान विष्णुनारायण भातखंडे का निधन 1936 में हुआ।
चर्चित लेखिका, सुमित्रानंदन पंत की मानस पुत्री सरस्वती प्रसाद का निधन 2013 में हुआ।