वैक्सीनेशन…#रामपुर बुशहर : श्रमिकों को 28 दिन बाद लगेगी कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज
रामपुर। इलाके में बाहर से आकर मजदूरी करने वाले प्रवासी श्रमिकों को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन बाद ही लगा दी जाएगी।
बीएमओ राकेश नेगी ने बताया कि यह श्रमिक दशहरे पर अपने अपने घरों को जाते हैं। यह भी संभव है कि इनमें से कई लौट कर न आएं। खासकर नेपाल के श्रमिकोंके साथ यह समस्या रहती है।
ऐसे में सरकार से निर्देश दिया गया है जिन श्रमिकों को पहली डोज लगाए 28 दिन हरे गए हैं उन्हें दूसरी डोज लगा दी जाए। व्यापार मंडल के सहयोग से पहले सभी श्रमिकों को रामपुर मे वैक्सीन लगाई गई थी। अब भी व्यापार मंडल रामपुर प्रशासन को पूरा सहयोग कर रहा है।
वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए 30—30 के ग्रुप में लेबर को वैक्सीन लगाने के लिए भेजा जा रहा है।