पहाड़ का दुर्भाग्य…#बागेश्वर : VIDEO/तीसरे दिन जिला मुख्यालय पहुंची बाछम गांव में बस्ती के कई घर जलने की खबर

बागेश्वर। पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों में अगर कोई भयानक घटना घट जाये तो उसकी खबर जिला मुख्यालय में पहुंचने में आज इंटरनेट के युग में भी तीन चार दिन लग ही जाते हैं। कुछ ऐसी ही घटना कपकोट के दूरस्थ क्षेत्र बाछम गांव में घटित हुई।

यहां पर ना सड़क है ना ही मोबाइल नेटवर्क की कोई सुविधा। गांव के अनुसूचित जाति बस्ती में रविवार शाम लगी आग में आधा दर्जन घर जल गए। मकानों में रखा घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। साथ ही घर की महिलाओं के गहने भी आग की भेंट चढ़ गये।

मौके का निरीक्षण करने पहुंचे ब्लॉक प्रमुख गोपिंद दानू


आग की भेंट चढ़ी बस्ती में गहने,कपड़े,नकदी तो राख हुए ही साथ में कई गरीबों के सपने भी बाग की लपटों में जलकर भस्म हो गये। महेश राम को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिली रकम जल गई, दीपक की होटल मैनेजमेन्ट के प्रमाण पत्र खाक हो गये तो वहीं पुष्कर की दो तौले सोने के साथ कारपेंटरी की मशीन आग के भेंट चढ़ गई।


कपकोट ब्लॉक प्रमुख गोविन्द दानू ने घटनास्थल का दौरा कर पीड़ितों से मिलकर सांत्वना दी। साथ ही 60-60 हजार आर्थिक साहयता देने की भी घोषणा की है। वहीं प्रमुख ने सरकार से भी हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है।

Video

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं ब्रेकिंग : सड़क के बीच खड़े सांड ने स्कूटी सवार युवक को उतारा मौत के घाट, युवक के सीने के आर पार हो गए थे सांड के सींग


हम आज टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया का कितना हो हल्ला कर लें लेकिन पहाड़ों पर हकीकत में न समय बदला है न सरकारी तंत्र।

यह भी पढ़ें 👉  28अप्रैल 2024 : आज दिन और आपका राशिफल

इस समाचार के शीर्षक में पूर्व में हरिजन बस्ती लिखा गया था। जो विधि सम्मत नहीं है। अत: पूर्व में प्रकाशित समाचार में बस्ती पढ़ा जाए। किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का हमारा कोई इरादा नहीं था। यदि किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो उसका हमें खेद है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल ब्रेकिंग: जंगल में मिला लगभग 20 दिन पुराना सड़ा-गला अज्ञात शव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *