हल्द्वानी…श्री विश्वनाथ जगदीशिला यात्रा : इस बार 30 मई को हल्द्वानी पहुंचेगी जगदशिला डोली

हल्द्वानी। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री विश्वनाथ जगदीशिला डोली यात्रा के आयोजन के संबंध में आज 27 मार्च को एक बैठक यात्रा के संयोजक पूर्व काबीना मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी जी की अध्यक्षता में सत्यनारायण मंदिर हल्द्वानी में आयोजित की गई।

जिसमें आगामी 11 मई को विशेन पर्वत देवप्रयाग से प्रारंभ होने वाली इस यात्रा के कार्यक्रम के बारे में नैथानी ने अवगत कराया। उन्होंने बताया की यात्रा अपने 15वें दिन 25 मई को गढ़वाल मंडल के ग्वालदम से होकर कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जिले में प्रवेश करेगी जो पिथौरागढ़ चंपावत अल्मोड़ा होते हुए 20वें दिन 30 मई को हल्द्वानी पहुंचेगी, सत्यनारायण मंदिर मैं रात्रि विश्राम करेगी और 31 मई को प्रातः कालीचौड़ मंदिर गौलापार में दर्शन करते हुए चोरगलिया सितारगंज होते हुए रात्रि विश्राम शक्ति फार्म में करेगी। इसके बाद 1 जून को यात्रा किच्छा लालकुआं रुद्रपुर बाजपुर काशीपुर होते हुए रात्रि विश्राम जसपुर में करेगी।

हल्द्वानी…सफलता : पकड़े गए बंद घरों में चोरियों से पुलिस की नाक में दम करने वाले, लाखोें जेवरात बरामद


नैथानी ने बताया इस यात्रा का मकसद विश्व में शांति भाईचारे और सब की सुरक्षा की भावना को लेकर उत्तराखंड के सभी देव मंदिरों के दर्शन कर देवी स्थानों के बारे में लोगों को अवगत कराना है, ताकि उत्तराखंड में पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सके यह यात्रा उत्तराखंड को हर प्रकार से मजबूत करने के लक्ष्य को लेकर हर वर्ष की जाती है।

हे भगवान… ट्यूशन टीचर ने छात्रा को जबरदस्ती दिखाया पॉर्न,मामला दर्ज

यह भी पढ़ें 👉  हैवानियत : ससुराल में सास, पत्नी और 2 मासूमों की पीट-पीटकर हत्या, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार


बैठक में पूर्व काबीना मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक ललित फर्सवान, मां बाराही धाम देवीधुरा कमेटी के संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगड़िया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सतीश नैनवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता खजान पांडे, महानगर अध्यक्ष राहुल छीमवाल, जगमोहन चिलवाल, केदार कुलड़िया त्रिलोक अधिकारी, विपिन खोलिया, सरदार महेंद्र सिंह, सतनाम सिंह चटवाल, वीरेंद्र गुप्ता व विनोद कोरंगा सहित पूरे कुमाऊं क्षेत्र के यात्रा समिति के सदस्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं ब्रेकिंग : लालकुआं के समाज सेवी व व्यवसायी हयात सिंह कठायत का करंट की चपेट में आने से निधन

सत्यमेव जयते विशेष… तो यह रही सच्चाई : आखिर हमारा प्रदीप दौड़ क्यों रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *