इनके हिस्से विकास…#नालागढ़ : बारिश के दिनों में जागकर रात काटते हैं इस परिवार के लोग
नालागढ़। हिमाचल सरकार प्रदेश में गरीबों के लिए अनेकों आवासीय योजनाएं चलाने का दावा कर रही है और गरीबों को फायदा देने के भी बड़ी-बड़ी घोषणाएं की जाती रही है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे परिवार की सच्चाई दिखाने वाले हैं जिसे आज तक ना तो कोई सरकारी योजनाओं का लाभ मिला और ना ही आज तक उस गरीब परिवार का मकान बन पाया आजादी के 73 वर्ष बीत जाने के बाद भी एक गरीब परिवार आज भी कच्चे जर्जर खस्ता हालत मकान में नर्क की जिंदगी जीने को मजबूर है ।
मामला हिमाचल के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत माजरा गांव का है, जहां पर एक गरीब परिवार बीती रात से हो रही तेज बारिश के चलते डर के साए में जीने को मजबूर हैं। औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में बीती रात से तेज बारिश हो रही है और इस गरीब परिवार के पास अपना मकान तक नहीं है और यह एक कच्चे खस्ता हालत जर्जर मकान में रहने को मजबूर है। इस मकान की छत भी कच्ची है और उससे पानी टपकता है। दीवारें भी टूटने की कगार पर आ चुकी है, पीड़ित परिवार ने पूरी रात बैठकर बिताई है।
यह परिवार कई सालों से सरकार व प्रशासन से मकान बनाने के लिए मदद की गुहार लगा रहा है लेकिन ना तो इनकी सरकार ने सुनी और ना ही प्रशासन ने। आलम यह है कि अब बरसात के दिनों में इस कच्चे मकान मकान के गिरने का खतरा बना हुआ है। कभी भी इस परिवार पर कोई बड़ा हादसा हो सकता है। जिससे चलते इस पूरे परिवार को जान-माल के नुकसान होने का वह सताने लगा है। पीड़ित परिवार ने एक बार फिर सरकार व प्रशासन से मकान बनवाने के लिए मदद की गुहार लगाई है।
इस बारे में जब हमने पीड़ित परिवार की महिला कुलविंदर कौर से बात की तो उन्होंने कहा कि उनका पति ट्रक चालक है और जिससे उनके घर का गुजर-बसर भी बड़ी मुश्किल से हो पाता है उन्होंने कहा कि परिवार में वह उनका पति और दो बच्चे इस कच्चे मकान में रहते हैं और इस मकान की छत टूट चुकी है और दीवारें भी टूटने की कगार पर आ चुकी है और उनकी हालत गरीबी के कारण इतनी खराब है कि वह मकान बनाने में असमर्थ है ।
उन्होंने कहा कि बीती रात से बारिश हो रही है और तेज बारिश के कारण छत से पानी आ रहा था जिसके कारण उन्होंने पूरी बैठकर बताई है उन्होंने कहा कि उन्हें इस से मकान की गिरने का डर सता रहा है और कभी भी उनके जान-माल का नुकसान हो सकता है उन्होंने एसडीएम नालागढ़ एवं सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
इस बारे में वार्ड पंच गुरुदयाल सिंह याली एवं गांव के ही एक युवक देवराज द्वारा बताया गया कि इस गरीब परिवार के मकान की खासी हालत खराब है और कभी भी यह मकान बारिश के चलते गिर सकता है और परिवार को जानी नुकसान होने का अभी इस दौरान खतरा बना हुआ है उन्होंने सरकार व प्रशासन से जल्द इस गरीब परिवार की मदद की गुहार लगाई है।
इस बारे में जब हमने मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार आसाराम से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की भारी बारिश के चलते छत गिर गई थी। जिसके चलते वह मौके पर आए हैं और पीड़ित परिवार को फोरी राहत राशि दी गई है और आगामी रिपोर्ट तैयार की जा रही है और उसके बाद जो भी संभव मदद होगी वह प्रशासन की ओर से इस परिवार की की जाएगी।
प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा सीएम आवासीय योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन जिस गरीब परिवार को उसकी जरूरत है उसे यह योजनाओं से वंचित रखा जा रहा है और इस परिवार को आज तक किसी भी योजना का कोई लाभ नहीं मिल पाया है। हालांकि यह परिवार कई सालों से सरकारों से मदद की गुहार लगा रहा है लेकिन इसके बावजूद भी सरकार है । इनकी मदद के लिए आगे नहीं आ रही है क्या सरकार और प्रशासन इस परिवार के साथ कोई बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रहा है। यह देखना होगा कब इस गरीब परिवार को सरकार की ओर से कोई मदद मिलती है और कब यह परिवार डर के साए से बाहर आता है।