बागेश्वर ब्रेकिंग : ग्राम स्वराज अभियान के तहत ग्राम प्रधानों की क्षमता विकास के लिए लगा प्रशिक्षण शिविर

बागेश्वर। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत उत्तराखंड राज्य के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों का क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम पंचायती राज विभाग उत्तराखंड के सौजन्य से ब्लॉक सभागार कपकोट के समस्त ग्राम प्रधानों के लिए आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे ब्लाक प्रमुख गोविंद सिंह दानू व बीडीओ गंगा गिरी गोस्वामी ने दीप प्रज्वलित करके किया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

हमारे व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें एक क्लिक पर, और पाएं खबरें अपने मोबाइल पर

https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI

इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सृष्टि जन कल्याण समिति के निदेशक जीवन दानू उनके स्टाफ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अपने संबोधन में ब्लॉक प्रमुख ने प्रधानों से आह्वान किया कि अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहकर ग्राम विकास विभाग के 69 विभागों के साथ तालमेल बैठाते हुए राज्य व केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाएं। प्रधानों द्वारा कोरोना काल में निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका व सहयोग के लिए उन्होंने प्रधानों का आभार जताया। खंड विकास अधिकारी गंगा गिरी गोस्वामी ने मनरेगा व अन्य कार्यों की जानकारी भी दी। एडीओ पंचायत स्वरूप सिंह चौड़िया ने अपने संबोधन में सभी मेहमानों का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म


कार्यक्रम का संचालन एडीओ पंचायत स्वरूप सिंह चौड़िया और प्रधान केदार महर द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में शिविर में प्रधान महेश दानू, राजेंद्र दानू, कौशल्या पुष्पा देवी, सोनू दानू, मनोहर रावत, प्रीता टाकुली, शशि, पान सिंह कोरंगा, तारा, सरस्वती देवी, पूजा आर्य व कैलाश सिंह आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *