सितारगंज… #आग से खेल : पालिका की दस हजार डस्टबीन, मर्करी लाइट्स, जैनरेटर, पास की फर्नीचर की दुकान में रखा फर्नीचर सब खाक, आग बुझी

नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
नगर पालिका परिसर में लगी आ बुझा तो ली गई है। लेकिन अब तक मिली जानकारी के अनुसार जिस ढांचे में आग लगी वह नगर पालिका का गोदाम था जहां दस हजार डस्टबीन, मर्करी लाइट, कई दस्तावेज और एक छोटा जैनरेटर आदि रखे थे। यह तमाम सामान आग की भेंट चढ़ गया। इसके अलावा आसपास के कम से कम आधा दर्जन दुकानें आग की चपेट में आई।

सितारगंज… #ब्रेकिंग : पालिका परिसर की दुकान में लगी भीषण आग, बाजार में भगदड़, दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, सदमे से महिला बेहोश

कुछ दुकानों को तो आग दुकानदारों ने खाली करवा लिया था लेकिन फर्नीचर की एक दुकान में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। इसके अलावा दूसरी दुकानों में भी नुकसान हुआ है। हालांकि नगर पालिका की ईओ प्रियंका आर्या ने कहा है कि अभी मामले की जांच की जा रही है।

शिमला… #आगजनी: धूं—धूकर जले चार भवन, आग बुझ गई तब पहुंचे दमकल

आग कैसे लगी यह जांच का विषय है, लेकिन बाजार में सीसीटीवी फुटेजों में दिख हरा है कि एक बच्चे ने नगर पालिका के गोदाम के पीछे कूड़े में आग लगाई थी। जो फैलते हुए टिन शेड से बने गोदाम तक जा पहुंची। हालांकि इस तथ्य की पुष्टि अभी नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  ​शिमला ब्रेकिंग : खाई में समाई मारुति कार, ठियोग के दो दोस्तों की मौत, दो घायल

हल्द्वानी… #ब्रेकिंग : कोरोना से जिंदगी की जंग लड़ रही वृद्धा ने तोड़ा दम, नैनीताल की है मृतका, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

आग बुझाने में लगभग दो से ढाई घंटे लगे। इस दौरान दमकल विभाग की दो गाड़ियों को ने लगातार पानी की बौछारें कीं।

यह भी पढ़ें 👉  रांची में बड़ा हादसा: बच्चों से भरी स्कूली बस पलटी, 15 घायल


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *