✌️खुशखबरी…#रामपुर बुशहर : मिल गई हाईकोर्ट से इजाजत, अब सात से 17 तक स्कूल मैदान में ही होगा रामलीला मंचन, तैयारियों की रफ्तार बढ़ी

रामपुर बुशहर। शिमला हाईकोर्ट ने रामपुर बुशहर के वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रामपुर बुशहर के मैदान में सात से 17 अक्टूबर तक रामलीला मंचन की कुछ शर्तों के साथ इजाजत दे दी हैं। रामलीला कमेटी ने इसके अनुमति के लिए हाई कोर्ट और इसे हासिल करने में सभी सहयोग करने वालों का आभार जताया है।


दरअसल हिमाचल के सभी सरकारी संस्थानों में धार्मिक, व निजी संस्थाओं के आयोजनों पर पाबंदी लगा रखी है। इसी वजह से रामपुर की रामलीला पिछले एक दशक से आयोजित नहीं हो पा रही थी। शहर रामलीला आयोजित करने के लिए बड़ा मैदान स्कूल के अलावा कहीं नहीं है। पहले यहीं पर रामलीला का आयोजन किया जाता था।

लेकिन हाईकोर्ट द्वारा पाबंदी लगाए जाने के बाद रामलीला स्थगित होगई। अब कई साल बाद रामलीला कमेटी का पुनर्गठन करने के बाद युवाओं ने दोेबारा से रामलीला का आयोजन करने का बीड़ा उठाया है। प्रदेश सरकार को भी इस पर कोई आपत्ति नहीं थी, लेकिन इसके लिए हाईकोर्ट से इजाजत की आवश्यकता थी। अंतत: हाइ्रकोर्ट ने रामलीला कमेटी के आयोजन को कुछ शर्तों के साथ हरी झंडी दे दी। अब यहां सात अक्टूबर की शाम से रामलीला का मंचन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  ​शिमला न्यूज : ठियोग के रईघाट में बकरियों पर झुंड में घुसा दी कार, चार बकरों की मौत, 11 घायल, केस दर्ज


हाईकोर्ट ने दी गई इजाजत में कुछ शर्तें भी जोड़ी हैं। जिनके अनुसार रामलीला का आयोजन स्कूल समय के बाद किया जाएगा। स्कूल परिसर को साफ सुथरा रखा जाएगा। स्कूल परिसर को रामलीला की वजह से किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा। रामलीला के आयोजन में कोविड नियमों का पालन किया जाएगा और इस दौरान कानून व्यवस्था की जिम्मेदासरी पुलिस व प्रशासन की होगी
अदालत से इजाजत मिलने के बाद रामलीला कमेटी ने सात अक्टूबर से शुरू होने वाली रामलीला के लिए तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  रिकांगपीयो न्यूज : शोंग—टोंग प्रोजेक्ट की टनल लीक, एनएच मलबे से ठप

देखिए, बड़े—बड़े पत्रकार यहां पर कर जाते हैं गलती, जर्नलिज्म मंत्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *