ज्योलीकोट…#शिकारी पिंजरे में कैद : ढाई वर्षीय बच्चे का हत्यारा गुलदार पहले ही दिन पिंजरे में कैद, आज जंगल में मिला था बच्चे का क्षत विक्षत शव
हल्द्वानी। हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग ज्यूलीकोट क्षेत्र के चोपड़ा मटियाली गांव में बच्चे को निवाला बनाने वाला गुलदार वन विभाग के पिंजरे में पहले ही दिन जा फंसा।
वन विभाग की टीम गुलदार को रेस्क्यू करने के लिए मौके पर पहुंच गई है। अब उसे रेस्क्यू सेंटर भेजने की तैयारी में हैं।
चमोली…#महंगाई डायन : बदरीधाम में 105 रुपये पार हुआ पेट्रोल, डीजल 97 रुपये से अधिक
आपको स्मरण होगा कि कल शाम को एक गुलदार खेलते हुए आंगन में पहुंचे एक ढाई साल के बच्चे को उठाकर जंगल में भाग गया था। आज आज बच्चे के कुछ अंग मौके से लगभग पौने दो किमी दूर जंगल में पड़े मिले थे।
इसके बाद वन विभाग एक्शन में आया और गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाए गए। पहले ही दिन गुलदार वन विभाग के पिंजरे में जा फंसा। अब उसे रेस्क्यू सेंटर भेजा जा रहा है।