हल्द्वानी…#द ग्रेट गैम्बलर : प्रेम टाकिज की पार्किंग में जुआ खेलते एक दर्जन जुआरी गिरफ्तार, बीस हजार से ज्यादा की रकम भी बरामद, 11 पिथौरागढ़ के, 1 सितारगंज का रहने वाला

हल्द्वानी। कोतवाली पुलिस ने देर रात प्रेम टाकिज की पार्किंग से जुआ खेलते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके हवाले से दांव पर लगी 20 हजार से ज्यादा की रकम भी बरामद की गई है। पकड़े गए 11 लेाग पिथौरागढ़ जिले के और एक व्यक्ति उधमसिंह नगर के सितारगंज का रहने वाला है।


मिली जानकरी के अनुसार आज आधी राम के बाद कोतवाली में तैनात एसआई रविंद्र राणा, कांस्टेबल जगदीश भंडारी च चालक अजहर के साथ गश्त पर थे। जब वे रोडवेज बस स्टैंड से प्रेम टाकिज के पास पहुंचे तो मुखबिर ने सूचना दी कि प्रेम टाकिज की पार्किंग में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इस पर एसआई राणा ने भोटिया पड़ाव से गश्त पर निकले चीता टीम को भी बुला लिया।पुलिस ने कार्रावाई से पहले छिपकर मामले की जानकारी ली। जब साफ हो गया कि पार्किंग में बैठे व्यक्ति जुआ ही खेल रहे हैं तो टीम ने अचानक छापा मार कर उन्हें दबोच लिया।

देहरादून…#बधाई हो : दून में भी पेट्रोल ने जड़ा सैकड़ा

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : समुद्री प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर ने छात्र से ठगे साढ़े छह लाख, अंबाला से गिरफ्तार


पूछताछ में पकड़े गए व्यक्तियों ने अपने नाम हरीश खड़ायत निवासी अम्बेडकर पार्क डीडीहाट पिथौरागढ़, उम्र 32 वर्ष, महेश रावल निवासी चौड़मण्डे बेरीनाग पिथौरागढ़, उम्र 21 वर्ष, दीपक कुमार निवासी ग्राम बना बेरीनाग पिथौरागढ़, उम्र 26,राजे सिंह निवासी प्रेमनगर थल, पिथौरागढ़, उम्र 28 वर्ष, मनोज मेहरा निवासी जवाहर चौक बेरीनाग उम्र 32, जीवन लाल निवासी जड़ा पानी पिथौरागढ़, उम्र 28, होशियार सिंह निवासी प्रेमनगर थल,पिथौरागढ़, 24 वर्ष,हीरा लाल निवासी बोराआगर बेरीनाग, पिथौरागढ़, उम्र 23 वर्ष, नवीन कुमार, उडियारीबैंड पिथौरागढ़,चौकुड़ी उम्र 40वर्ष, भूपेन्द्र सिंह निवासी मौनी थल,पिथौरागढ़, उम्र 29, नवल आर्या वया बेरीनाग उम्र 32 तथा सुरेन्द्र सिंह गर्बयाल, सितारगंज सिंह गर्बयाल कल्याणपुर सितारगंज जिला उधमसिंह नगर बताए ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : कोतवाली पुलिस ने कुल्यालपुरा से पकड़ी 35 पेटी देसी शराब, एक गिरफ्तार

नई दिल्ली… #महंगाई डायन : डीजल-पेट्रोल और महंगे, आसमान में कुलांचे मार रही महंगाई


रात सवा एक बजे के करीब की गई इस छापामारी में पुलिस को जुआरियों के पास से ताश की गड्डी के अलावा 20 हजार 560 रूपये भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जुआरियों को अदालत में पेश करने की तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *