नालागढ़…#वादे तेरे वादे : सड़क निर्माण के लिए भीड़ प्लासी के लोगों ने शुरू किया चक्काजाम, दोनों ओर लगी वाहनों की कतारें

नालागढ़। हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ का एक गांव आजादी के 74 वर्ष भी बीतने के बाद आज भी लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। इस गांव का नाम है भीड प्लासी… गांव को आज तक पक्की सड़क भी नसीब नहीं हुई है और जिसके कारण लोग आज भी नारकीय जिंदगी जीने को मजबूर है। ग्रामीणों ने सड़क को लेकर अब भीड़ पलासी रोड पर चक्का जाम शुरू कर दिया है और सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक इस मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं करवाया जाता है तब तक चक्का जाम जारी रखेंगे।


चक्का जाम के कारण एक दर्जन से ज्यादा फैक्ट्रियों को आने वाली गाड़ियों पर इसका असर साफ तौर पर देखा जा रहा है।

कच्चे मार्ग पर उड़ने वाली धूल की वजह से पेड़ों के ऐसे हो गए हैं हाल

जिसके चलते सड़क के दोनों ओर फैक्ट्रियों को आने वाले ट्रकों की लंबी लंबी कतारें लग चुकी है और चक्काजाम से उद्योगपतियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि 2 वर्ष पहले भी चक्का जाम किया गया था लेकिन मौके पर पहुंचकर स्थानीय एसडीएम ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही मार्ग को निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा लेकिन 2 वर्ष भी जाने के बाद भी इस मार्ग का निर्माण कार्य करवाया गया है।

चक्का जाम के कारण सड़क के किनारे खडत्रे माल वाहन


जिसके चलते अगर गांव में कोई बीमार भी हो जाए तो उसे मेन रोड तक लाने के लिए भी ग्रामीणों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर ब्रेकिंग : देश को धर्म के आधार पर बांटना चाहती है कांग्रेस : जेपी नड्डा
चक्का जाम में फंसे वाहन

ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन को चेतावनी देकर कहा है कि अगर जल्द ही मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं करवाया गया तो वह भूख हड़ताल करने को भी मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल: इंडी गठबंधन और कांग्रेस के नेता कहते हैं कि जिंदा गाढ़ देंगे, मोदी तेरी कब्र खोद देंगे- कश्यप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *