नैनीताल…#गुस्से में दीदी : यशपाल व संजीव के कांग्रेस में आने पर बोलीं सरिता आर्या- हमने पांच साल झख थोड़े ही मारी, टिकट न मिला तो पार्टी छोड़ दूंगी
हल्द्वानी। कांग्रेस के बड़े नेता भले ही आज के दिन को ऐतिहासिक बता रहे हों लेकिन यशपाल आर्या व उनके पुत्र संजीय आर्या के पार्टी में पुन: प्रवेश पर कुछ नेता हैं जिनके हत्थे से उखड़ गए हैं। इन्हीं में से एक हैं सरिता आर्या। नैनीताल सीट की पूर्व विधायक और वर्तमान में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष हैं ।
आर्य पिता पुत्र के कांग्रेस में शामिल होने की खबर पर सबसे पहले वे ही उखड़ीं। उन्होंने मीडिया से साफ कहा कि पार्टी के बुरे वक्त में हम पार्टी के साथ रहे और अब जब दिख रहा है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा के हाथों से सत्ता छीनी जा सकती है तो वे मलाई खाने यहां आ गए।
देहरादून …#ब्रेकिंग : दून के एसएसपी जन्मेजय खंडूरी समेत पांच आईपीएस बने डीआईजी
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार गिराने वालों में और उत्तराखंड में कांग्रेस के बुरे हाल करने वालों में यशपाल और उनके बेटे भी थे। अब जब कांग्रेस भाजपा को हराने की स्थिति में दिख रही है तो दोनों वापसी करने लगे। उन्होंने गुस्से में कहा हमने पांच साल झख थोड़े ही मारी है।
उन्होंने साफ कहा कि यशपाल यदि नैनीताल सीट से अपने बेटे को टिकट दिलाने की शर्त पर कांग्रेस में आए हैं अैर यदि मेरा टिकट कटता है तो मैं पार्टी छोड़ भी सकती हूं।
सहूलियत…#लालकुआं : कासगंज-भरतपुर-कासगंज व काशीपुर-रामनगर-काशीपुर के लिए चलेगी विशेष ट्रेन
यहां हम आपको बता दें कि यशपाल के बेटे संजीव आर्या भाजपा से नैनीताल के विधायक हैं। और अब जब वे कांग्रेस में आ गए हैं तो इसका सीधा खामियाजा सरिता आर्या को भुगतना पड़ेगा। क्योकि सरिता कांग्रेस की पूर्व विधायक हैं और वे इससीट पर लगातार दावेदारी करती रही हैं।