नायाब पहल…#हल्द्वानी : महिलाओं को बांटी सिलाई मशीनें, कांग्रेस के ललित जोशी बोले इस बार रोजगार हो चुनावी मुद्दा
हल्द्वानी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य ललित जोशी ने कहा कि करोना काल के बाद घर—घर बेरोजगारी फैली हुई है। यहां उद्योग धंधे नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहाह है। सरकार के पास रोजगार देने के लिए कोई रोड्मैप नहीं है। आगामी चुनाव में रोजगार चुनावी मुद्दा रहेगा। गौरा फ़ाउंडेशन के अंतर्गत स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए गौरा फाउंडेशन की ओर से लगातार स्वरोजगार समूहों के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम लगातार जारी है। आज मल्ली बमोरी में ललित जोशी की तरफ से सिलाई मशीनें वितरित किए गए। ताकि महिला आत्मनिर्भन बन सकें। उन्होंने कहा कि हल्द्वानी में युवाओं व महिलाओं के रोजगार के लिए हरसंभव मदद करते रहेंगे। गौरा फाउंडेशन के द्वारा इससे पूर्व भी कई महिला स्वरोजगार समूहों को घरेलू मसाले की मशीनें, मोमबत्ती आदि वितरित की जा चुकी हैं, जिससे समाज की मुख्यधारा से जुड़ सके।
इस अवसर पर निर्मला दर्मवाल, प्रमिला रत्नाकर, ममता बिष्ट, प्रिया, बच्चन सिंह डांगी, शैलेंद्र सिंह दानू, सूरज सिंह गौनिया, दीपांशु जोशी, प्रकाश पांडे और सुमित अग्रवाल सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित रही।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI