हल्द्वानी… #तनाव : शाम के छोटी सी बात पर हुआ झगड़ा,पथराव, आधीरात को बनभूलपुरा थाने में लोगों का जमावड़ा, तमाम नेता व अधिकारी पहुंचे
हल्द्वानी। शाम छह बले गौला नदी में नहाने गई एक परिवार की लड़की को दूसरे समुदाय के लड़के द्वारा छेड़ने के बाद भड़का तनाव आधीरात तक शांत नहीं हुआ है।
दोनों पक्षों के सैकड़ों लोग वनभूलपुरा थाने के बाहर जमे हुए हैं। दर्जा मंत्री मजहर नवाब नईम, कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश, सपा नेता शोएब अहमद भी पुलिस थाने पहुंच गए हैं। इस बीच शाम को हुए दोनों गुटों के बीच हुए पथराव में दो लोगों के जख्मी होने की खबर आ रही है।
फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज नहीं कराया जा सका है।आरोप है कि गौला नदी में नहाने के लिए गई एक परिवार की लड़की के साथ कुछ लड़कों ने छेड़छाडत्र कर दी। यह बात इतनी बिगड़ी की दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ। पुलिस मौके पर पहुंची और बामुश्किल लोगों को शांत किया। घटना जवाहर नगर क्षेत्र की बताई जा रही है।
इसके बाद दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ बनभूलपुरा पुलिस थाने आ पहुंचे। कुछ ही देर में सैकड़ों लोगों की भीड़ भी मौके पर जा पहुंची। उधर पथराव में जख्मी हुए नाजिर और शाहिद अल्वी को चिकित्सालय उपचार के लिए पहुंचाया गया है।
आरेाप यह भी है कि शाहिद अल्वी का भाई मुन्ना अलवी जब घटना की शिकायत दर्ज कराने के लिए बनभूलपुरा पुलिस थाने पहुंचा तो उसकी एक दरोगा से नोकझोंक हो गई। इससे मामला और बिगड़ गया। इसबीच दर्जा मंत्री मजहर नवाब नईम पुलिस थाने जा पहुंचे।
कुछ ही देर में समाजवादी पार्टी के शोएब अहमद और कांग्रेस के सुमित हृदयेश भी थाने पहुंच गए। सीओ शांतनु पराशर भी थाने में ही बैठे हैं। दोनों पक्षों में सुलह के प्रयास जारी हैं। अभी किसी भी पक्ष ने मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर नहीं दी है।
ये युवा हैं कुछ अलग, हिंदुओं की लड़ाई लेकिन जरा हट के । SJ TV। Satymev Jayte