निरीक्षण…#देहरादून : आज शाम गृह मंत्री अमित शाह आ सकते हैं उत्तराखंड, नुकसान का कल लेंगे जायजा

देहरादून। उत्तराखंड में बारिश ने कई माताओं की गोद सुनी कर दी है। कई बहनों का मांग का सिदूर उजड़ गया है।

पलभर में आसमान से बरसे बैरी बदराओं ने तहस-नहस कर दिया है। शासन से लेकर प्रशासन मलबे में दबे लोगों की खोजबीन कर रहा है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मोर्चे पर डंटे हुए हैं। इस तबाही के खौफनाक मंजर को देख हर किसी की आंखें नम हो गई हैं। हालात का जाजया लेने के लिए बुधवार शाम तक केंद्रीय गृह मंत्री अमित उत्तराखंड पहुंच कसते हैं।

वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उच्च अधिकारियों और राहत कार्य में शामिल टीमों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। गृह मंत्री शाह गुरुवार को उत्तराखंड में बाढ़ प्रभावित इलाकों का एरियल सर्वे भी करेंगे। बुधवार सुबह ही सीएम धामी भी आपदाग्रस्त इलाकों के एरियल सर्वे पर निकले हैं।

बताया जा रहा है कि उनके साथ रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी जायज़ा ले रहे हैं।
अमित शाह के उत्तराखंड दौरे से पहले मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बारिश के चलते बने हालात के मद्देनज़र उन्होंने जान, संपत्ति, सड़कों के नुकसान और रेस्क्यू के संबंध में अधिकारियों के साथ चर्चा की। सीएम धामी ने सड़कों की कनेक्टिविटी बहाल करने के लिए जमा हो गए मलबे को हटवाए जाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड न्यूज: सीएम की अपील के बाद ग्रामीण इकट्ठा करने लगे पिरूल, जानीए कितने रुपये में खरीद रही सरकार

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : वाहनों के नए सीरीज के वीआईपी नंबर के लिए ऑनलाइन बोली शुरू

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *