संतों की राजनीति…#हरिद्वार : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद में दो फाड़, सात अखाड़ों ने चुने अध्यक्ष-महामंत्री
हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद में अब दो फाड़ हो गए हैं। 7 अखाड़ों ने बैठक कर अपने अध्यक्ष और महामंत्री का चुनाव कर लिया है।
नए अध्यक्ष की जिम्मेदारी महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरि को दी गई है। बैरागी अखाड़ों को महामंत्री पद दिया गया है, जिसमें राजेंद्र दास महाराज को अखाड़ा परिषद का नया महामंत्री बनाया गया है।
महंत नरेंद्र गिरि महाराज की मौत के बाद अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष का पद खाली हो गया था। 25 अक्टूबर को इलाहाबाद में अध्यक्ष पद को लेकर बैठक रखी गई थी।
उससे पहले ही सन्यासियों, बैरागी, निर्मल व उदासीन संप्रदाय के 7 अखाड़ों ने मिलकर नए अध्यक्ष और महामंत्री की घोषणा कर दी है, जिसको लेकर आज महानिर्वाणी अखाड़े में प्रेस वार्ता रखी गई है। दूसरी ओर पांचों संन्यासी अखाड़ों की ओर से इस बैठक में कोई सम्मिलित नहीं हुआ।
चुने गए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने कहा कि बाकी के सभी अखाड़ों से वार्तालाप कर उन्हें मनाने की कोशिश की जाएगी।
उम्मीद है वह भी जल्द इस फैसले का समर्थन करेंगे। अखाड़ा परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र शास्त्री ने बताया कि लोकतांत्रिक तरीके से बैठक में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व महामंत्री का चुनाव किया गया है। हमें नहीं लगता कि इससे किसी को आपत्ति होगी।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI