हल्द्वानी…#बेहूदा मजाक : शांति नगर ऊर्जा प्रदेश में नहीं है क्या? रोज बिजली की अघोषित घटौती, सीएम साहब आप ही बताइए

हल्द्वानी। भोटिया पड़ाव शांति नगर शायद उत्तराखंड में नहीं है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और ऊर्जा मंत्री हर​क सिंह रावत आपके विद्युत निगम के अफसरों की कार्यप्रणाली से तो यही लगता है।

शांतिनगर में आए दिन बिजली की अघो​षित कटौती से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह हाल है ऊर्जा प्रदेश का। यहां आमजन की बात कोई सुनने वाला नहीं है। यहां हर रोज बिजली गुल होना आम बात है।

नगर निगम क्षेत्र का यह हाल है तो आप कल्पना कर सकते हैं ग्रामीण एरिया का क्या हाल होगा। गुरुवार को शांति नगर क्षेत्र में करीब 6 घंटे बिजली गुल रही। सुबह 10:09 पर गुल हुई बिजली शाम को 4:11 पर बहाल गई। इस दौरान बिजली नहीं होने से लोगों का ​फ्रिज में दूध, पनीर आदि सामान बर्बाद होता रहा। बिजली विभाग के एक्सईएन एसएस बिष्ट से जब भी संपर्क किया जाता है। वह हल्के में लेकर कहते हैं। ऐसी बिजली गुल होने वाली जैसी तो कोई बात ही नहीं है। पता करता हूं। ऐसा क्यों हो रहा होगा।

फोन काट दिया जाता है। क्षेत्र के लोेगों का कहना है कि कई बार विद्युत निगम को अवगत करने के बावजूद समस्या का समाधान करने की जहमत नहीं उठाई जा रही है।

बिजली को लेकर चुनाव से पहले नेता ​100 यूनिट, 200 यूनिट और 300 यूनिट फ्री बिजली देने की हामी खूब भर रहे हैं। जनता को बरगलाने के सिवाय कुछ नहीं है। सिर्फ चुनावी जुमला बना दिया है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि हमें बिजली फ्री नहीं चाहिए। लेकिन, 24 घंटे बिजली हमें बिजली दे दो, ताकि​ बिजली की समस्या से न जुझना पड़े। सीएम साहब आप ही बताइए। किस आधार पर यहां के लोग आपको और आपकी पार्टी को वोट देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बस अड्डे पर पीआरडी जवान से मारपीट

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

यह भी पढ़ें 👉  जय हो …राज्यपाल ने किए बाबा केदारनाथ और भगवान बद्री विशाल के दर्शन

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *