नालागढ़… #क्रिकेट : युवाओं को नशे से दूर रखने में खेलों का अहम योगदान : श्रवण

नालागढ़। अटल स्पोर्ट्स क्लब उपरली ढ़ांग द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में श्रवण चंदेल बतौर मुख्यअतिथि शामिल हुए। तीन दिवसीय टूर्नामेंट के दूसरे दिन मैच खेले गए।

इस टूर्नामेंट में पंजाब और हिमाचल की 24 टीमों ने भाग लिया। अटल स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों गुरिन्द्रपाल सिंह, अनिल राजपूत, दीदार खान, सतनाम सिंह, भूपिन्द्र सिंह, हरवींद्र सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट में नालागढ़, बद्दी, रोपड, भारतगढ़ की कई टीमों के बीच मैच हुए।

इस मौके पर श्रवन चन्देल के साथ मेहर सिंह, विक्की सैनी उपस्थित रहे। क्लब मेंबर्स ने श्रवन चंदेल का आभार जताया। श्रवन चन्देल ने अपनी ओर से क्लब को 3100 दिये और आगे भी मदद का आश्वासन दिया। श्रवण चंदेल ने युवाओं से आह्वान किया कि वह खेलकूद में ज्यादा ध्यान रखें और नशे जैसी खतरनाक बीमारी से दूर रहें।

यह भी पढ़ें 👉  अर्की में घास लेने गई महिला पर भालू का हमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *