बागेश्वर…#सुविधा: मोबाइल वैन से मिलेगी कानून की जानकारी
बागेश्वर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बागेश्वर के संयुक्त तत्वाधान में जनपद बागेश्वर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मोबाइल वैन के माध्यम से विधिक जागरूकता शिविरों, कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
अब वाहन के माध्मय से लोगों को कानून की जानकारी मिलेगी। जिला जज शहंशाह मोहम्मद दिलबर दानिश ने वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर अपर जिला जज कुलदीप शर्मा, रिजवान अंसारी, सिविल जज जूनियर डिविजन, प्रभारी सचिव अकमल, न्यायिक मजिस्ट्रेट मौजूद रहे। मोबाइल वैन दुग नाकुरी तहसील, 29 को कांडा, 30 को कपकोट, 31 को गरुड़ तथा एक नवंबर को तहसील काफलीगैर में विधिक जागरूकता शिविरों, कार्यक्रमों का संचालन होगा।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI