रामपुर बुशहर…#स्पर्धा : भाषण प्रतियोगिता में मोहिन्द्र ने मारी बाजी
रामपुर बुशहर। एसजेवीएन की नाथपा झाकड़ी हाइडो पावर स्टेशन द्वारा सर्तकता जागरूकता सप्ताह के तहत जीवी पंत गर्वमेंट कॉलेज रामपुर बुशहर में भाषण प्रतियोगिता का आयोजित की गई।
केन्द्रीय सर्तकता आयोग के निर्देशानुसार स्वतंत्र भारत सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता थीम पर आधारित 26 अक्तूबर से 1 नवम्बर तक मनाई जाएगी।
जिसका उद्देश्य युवा पीढ़ियों को सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भर बनने की महत्ता के बारे में अवगत करवाना था, ताकि भविष्य में भारतवर्ष समृद्ध देश के रूप में उभरे ।
मुख्य-अतिथि पीएसआर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे मंच का भरपूर फायदा उठाए एवं भारत के भविष्य के रूप में अपनी सहभागिता निभाने में सराहनीय भूमिका भी अदा करें।
सर्तकता विभाग की विभाागाध्यक्ष उप महाप्रबन्धक सुरेखा राव, वरिष्ठ प्रबन्धक मीनाक्षी धीमान, मितेष यादव एवं सर्तकता विभाग की टीम ने इस कार्यक्रम का संचालन किया।
भाषण-प्रतियोगिता में मोहिन्द्र सिंह ठाकुर बीएससी वर्ष को प्रथम,रोनी बीए तृतीय वर्ष को द्वितीय, निकिता बीए प्रथम वर्ष को तृतीय पुरस्कार और अनन्या ठाकुर, आदित्य वर्मा, गार्गी ठाकुर, मुस्कान, वर्षा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI