रामपुर बुशहर…#स्पर्धा : भाषण प्रतियोगिता में मोहिन्द्र ने मारी बाजी

रामपुर बुशहर। एसजेवीएन की नाथपा झाकड़ी हाइडो पावर स्टेशन द्वारा सर्तकता जागरूकता सप्ताह के तहत जीवी पंत गर्वमेंट कॉलेज रामपुर बुशहर में भाषण प्रतियोगिता का आयोजित की गई।

केन्द्रीय सर्तकता आयोग के निर्देशानुसार स्वतंत्र भारत सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता थीम पर आधारित 26 अक्तूबर से 1 नवम्बर तक मनाई जाएगी।

जिसका उद्देश्य युवा पीढ़ियों को सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भर बनने की महत्ता के बारे में अवगत करवाना था, ताकि भविष्य में भारतवर्ष समृद्ध देश के रूप में उभरे ।
मुख्य-अतिथि पीएसआर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे मंच का भरपूर फायदा उठाए एवं भारत के भविष्य के रूप में अपनी सहभागिता निभाने में सराहनीय भूमिका भी अदा करें।

यह भी पढ़ें 👉  ​शिमला न्यूज : ठियोग के रईघाट में बकरियों पर झुंड में घुसा दी कार, चार बकरों की मौत, 11 घायल, केस दर्ज

सर्तकता विभाग की विभाागाध्यक्ष उप महाप्रबन्धक सुरेखा राव, वरिष्ठ प्रबन्धक मीनाक्षी धीमान, मितेष यादव एवं सर्तकता विभाग की टीम ने इस कार्यक्रम का संचालन किया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : वायरल वीडियो में दिख रहा नशे में धुत्त पुलिस कर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू

भाषण-प्रतियोगिता में मोहिन्द्र सिंह ठाकुर बीएससी वर्ष को प्रथम,रोनी बीए तृतीय वर्ष को द्वितीय, निकिता बीए प्रथम वर्ष को तृतीय पुरस्कार और अनन्या ठाकुर, आदित्य वर्मा, गार्गी ठाकुर, मुस्कान, वर्षा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

यह भी पढ़ें 👉  सोलन और बिलासपुर ने पुलिस ने मिलकर पकड़ा कुत्तों को पुलिस के पीछे छोड़ने वाला चिट्टा तस्कर, गौशाला में छिपा बैठा मिला

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *