हल्द्वानी… #स्वाद : डिनर बाहर करने का मूड है तो पहुंच जाइये तन्दूर रेस्टोरेंट, शुरू हो गया पहाड़ी मचान

हल्द्वानी। दीवाली सीजन में घरों की सफाई और साज सज्जा के बाद मैडम का घर में खाना बनाने का मूड नहीं है और आपकी जुबान को भी कुछ नया स्वाद चखने की ललक जाग रही है तो आपको हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित तन्दूर रेस्टोरेंट में परिवार के साथ रूख करना चाहिए। यहां आपको पहाड़ी व्यंजनों का नया ठिकाना मिलेगा। नाम है पहाड़ी मचान।


मचान में आपको सभी प्रकार के पहाड़ी व्यंजन ओरीजनल स्वाद के साथ मिलेंगे। पहाड़ी मचान को आज दिल्ली तन्दूर रेस्टोरेंट के स्वामी वसुन्धरा जोशी और अजय सनवाल ने पहाड़ी मचान के नाम लांच किया।

हल्द्वानी…#वारदात : हत्यारे बाप—बेटा गिरफ्तर, जुर्म कबूला


आज शाम रेस्टोरेंट में संगीतमय कार्यक्रम में पहाड़ी मचान की लांन्चिंग हुई। इस दौरान वहां आये ग्राहकों ने भी गीत गाए। बता दें कि दिल्ली तन्दूर ने शहर में शुद्ध शाकाहारी व मांसाहारी व्यंजनों से अपनी अलग पहचान बनाई है।

उत्तराखंड… #कूटनीति : …इसीलिए अमित शाह को कहा जाता है भाजपा का ‘मोटा भाई’, दिन दोपहर हरक के साथ लंच टेबल शेयर करके नाराजगी की आग में डाल गए पानी

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर जयंती पर टैगोर इंटरनेशनल स्कूल में कई प्रतियोगिताएं, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, किया गुरुदेव का स्मरण

अब रेस्टोरेंट मेें आपको पहाड़ी व्यंजनों के साथ कुमाँऊंनी थाली वेज व नॉन वेज के अलावा पेशावरी चिकन, शाही मखानी चिकन व मटन हांडी जैसे कई व्यंजन उपलब्ध है। अगर आपका मन भी होटल का खाना खाने का हो रहा है तो एक बार तंदूर रेस्टोरेंट में अवश्य जाएं। जहां विशुद्ध उत्तराखंडी से लेकर अन्य तमाम प्रकार के भोजन आपका इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर न्यूज : करंट लगने से लाइनमैन झुलसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *