ऋषिकेश… #ब्रेकिंग : फूलचट्टी घाट पर गंगा में आचमन करने उतरे नानी, दामाद और नातिन गंगा में बहे, नानी का शव बरामद, पिता पुत्री लापता

ऋषिकेश। गुजरात से धर्मयात्रा पर ऋषिकेश पहुंची एक महिला, उनके दामाद और न18 वर्षीय नातिनी गंगा में बह गए हैं। महिला का शव गंगा से बरामद कर लिया गया है लेकिन पिता पुत्री की तलाश देर रात तक नदी में करने के बाद सर्च आपरेशन को अंधेरा होने के कारण रोक दिया गया। कल सुबह उनकी तलाश नए सिरे से की जाएगी।


लक्ष्मण झूला क्षेत्र में सोमवार को गुजरात से पांच पर्यटकों का एक दल घूमने आया था। इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरेंद्र रमोला ने बताया कि सोमवार को शाम लगभग चार बजे सभी लोग फूल चट्टी घाट पर घूमने गए थे। यहां सभी लोग गंगाजल से आचमन करने लगे। इस दौरान गंगा में तीन लोग धारा में आगे तक चले गए। जिसके बाद वह तेज बहाव की चपेट में आ गए।

हल्द्वानी…#प्रशंसनीय : कुमाऊं मंडल के आरएफसी हरबीर ने थालसेवा की सराहना की


तत्काल लक्ष्मण झूला और मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में जल पुलिस और आपदा प्रबंधन दल को सूचित किया गया। मुनिकीरेती जनपद टिहरी गढ़वाल में तैनात जल पुलिस की टीम ने गंगा में रेस्क्यू के दौरान एक महिला को गंगा से बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस के मुताबिक महिला की पहचान तरुलता (52 वर्ष) पत्नी रमेश निवासी प्रेस कालोनी जामनगर गांधीग्राम गुजरात के रूप में की गई है इनके साथ गंगा में डूबे उनके दामाद अनिल (42 वर्ष) पुत्र धीरू भारती निवासी पुलिस चौकी डेम ग्राम मोजनिया राजकोट गुजरात और उनकी पुत्री सोनम 18 वर्ष का अब तक पता नहीं चल पाया है।

देहरादून…#हैवानियत : किशोरी के साथ कई माह तक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें 👉  VIRAL VIDEO : मदर्स डे से पहले गौरेया मां के साथ बच्चों की रेस्टोरेंट में पार्टी का क्यूट सा वीडियो खींच रहा ध्यान


अंधेरा होने के बाद दोनों थाना क्षेत्रों में रेस्कयू कार्य बंद कर दिया गया था। मंगलवार की सुबह फिर से गंगा में डूबे दोनों लोग की तलाश शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : मुंबई में आंधी-तूफान से तबाही, होर्डिंग गिरने से चार लोगों की मौत, 59 लोग घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *