बिलासपुर न्यूज : नैना देवी मन्दिर न्यास तथा बाबा बालक नाथ मन्दिर न्यास शाहतलाई ने दिया सीएम राहत कोष में डेढ करोड़ का योगदान

सुमन डोगरा, बिलासपुर
उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने आज यहां बताया कि जिला प्रशासन ने श्री नैना देवी मन्दिर न्यास तथा बाबा बालक नाथ मन्दिर न्यास शाह तलाई द्वारा मुख्य मन्त्री सुख आश्रय कोष में एक करोड़ 50 लाख रुपए की राशि दी गई है।

एक करोड़ की राशि का चेक पूर्व मंत्री ठाकुर रामलाल द्वारा तथा 50हजार की राशि का चेक विवेक कुमार प्रदेश कांग्रेस महासचिव द्वारा हमीरपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को भेंट किया।

उन्होंने बताया कि श्री नयना देवी मन्दिर न्यास द्वारा एक करोड़ तथा बाबा बालक नाथ मन्दिर न्यास शाहतलाई जिला बिलासपुर द्वारा 50 लाख राशि कोष में प्रदान की गई है।

उपायुक्त ने लोगों से अपील की कि वह अधिक से अधिक राशि मुख्यमंत्री कोष में दान दें ताकि मुख्यमंत्री द्वारा आरंभ की गई योजना के माध्यम से निराश्रित बच्चों को सहायता हुआ आश्रय प्रदान किया जा सके।
उन्होंने उन्होंने लोगों से इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर सहयोग करने की अपील की।

यह भी पढ़ें 👉  अर्की में घास लेने गई महिला पर भालू का हमला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *