बागेश्वर.. #गुस्सा: उपनल संविदा कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार जारी
बागेश्वर। तीन सूत्रीय मांगों को लेकर सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग के उपनल संविदा कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार जारी रहा।
मंगलवार को कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर में नारेबाजी की। मांग पूरी होने तक अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी।
सैनिक कल्याण विभाग के उपनल कर्मी सातवें वेतनमान का लाभ, विभागीय संविदा और अगस्त महीने में आंदोलन के दौरान के रोके गए वेतन का भुगतान करने की मांग कर रहे हैं। सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी आरसी तिवारी ने कहा कि वर्षों से विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को अब तक विभागीय संविदा नहीं दी गई है।
कर्मचारियों को सातवें वेतन का लाभ नहीं दिया जा रहा है। इस मौके पर शोबन सिंह बिष्ट, दीप चंद्र बिष्ट, कमला तिवारी, किशन सिंह, मोहन चंद्र कांडपाल, नरेंद्र दफौटी, धन सिंह, बसंत बल्लभ जोशी, महेश चंद्र कांडपाल आदि मौजूद रहे।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI