हल्द्वानी… #पर्व : उगते सूरज को सुहागिनों ने दिया अर्घ्य, छठ का समापन
हल्द्वानी। आज सुबह सूरज के उगते ही बिहारी मूल के लोगों सूर्य को अघ्य देकर पूजा— अर्चना की। सूर्य की उपासना कर सुहागिनों ने मंगल गीत गाए।
बैंडबाजों के धुन और आतिशबाजी की की। लोक आस्था के महापर्व छठ पर उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही उत्तराखंड की विभिन्न नदियों के तट पर महिलाओं का हुजूम उमड़ पड़ा।
सजधज कर सुहागिनें घर से तड़के करीब चार बजे छठ मैया के मंगल गीत गाते हुए समूहों में निकलीं। आगे-आगे पुरुष दउरी में फल-फूल, पकवान समेत पूजन सामग्री लेकर चल रहे थे। घाट पर महिलाओं ने दीप जलाकर वेदिका सजाई।
इस दौरान छठ मइया के जयकारे से घाट गूंजते रहे। सूर्योदय से पूर्व ही व्रती महिलाएं घुटनों तक पानी में शृंखला बनाकर खड़ी हो गईं। कुछ देर में जैसे ही सूर्य भगवान प्रकट हुए, महिलाओं ने उनको अर्घ्यदान कर मायके, ससुराल समेत पूरे जगत के कल्याण की मंगलकामना की।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI