देहरादून… #अनुबंध : एसजेवीएन ने 75 मेगावाट परासन सोलर पावर प्रोजेक्ट के लिए अनुबंध हस्ताक्षरित

                                                                                                                                                                                            देहरादून। एसजेवीएन ने उत्तर प्रदेश में परासन सोलर पार्क में अवस्थित 75 मेगावाट (एसी) सोलर पावर परियोजना के विकास एवं ओ. एंड एम. के लिए इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट एवं कंसट्रक्शान (ईपीसी) के आधार पर मैसर्स सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशन्सन प्राईवेट लिमिटेड, नोएडा के साथ अनुबंध किया है। 

यह अनुबंध नन्द लाल शर्मा, अध्य‍क्ष एवं प्रबंध निदेशक, गीता कपूर, निदेशक (कार्मिक), एस.पी. बंसल, निदेशक (सिविल), अखिलेश्वर सिंह, निदेशक (वित्त), सुशील शर्मा, निदेशक (विद्युत) की उपस्थिति में किया गया। इस अनुबंध को एस.के. सूद, महाप्रबंधक, विद्युत संविदा, एसजेवीएन तथा कार्तिक टेलटिया निदेशक, सोलरवर्ल्ड् द्वारा हस्ताक्षरित किया गया।                                                                                                                                                                                                                             इस अवसर पर नन्द लाल शर्मा ने बताया कि यह ईपीसी लागत 313.59 करोड़ पर यह परियोजना मैसर्स सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड को अवार्ड की गई है। इस परियोजना को अगस्त 2022 तक कमीशन किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

शर्मा ने अवगत करवाया कि एसजेवीएन ने उत्तर प्रदेश नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (यूपीएनईडीए) द्वारा आयोजित प्रतिस्पर्धी बोली में इस परियोजना को 2.68 प्रति यूनिट की दर से 25 वर्षों के लिए हासिल किया है। परियोजना 25.06% कैपिसिटी यूटिलाइजेशन फैक्टनर (सीयूएफ) के साथ 168.343 मिलियन यूनिट प्रतिवर्ष विद्युत का उत्पादन करेगी। परासन सोलर पार्क उत्तर प्रदेश के कानपुर के निकटवर्ती जिला जालौन की कलपी तहसील में स्थि‍त है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल


नन्द लाल शर्मा ने कहा कि इस आबंटन के साथ, एसजेवीएन के पास अब 1445 मेगावाट की सोलर परियोजनाएं निष्पादनाधीन है। इन सभी सोलर परियोजनाओं को वित्तीय वर्ष 2023-24 तक कमीशन किया जाना निर्धारित है। जो एसजेवीएन की नवीकरणीय क्षमता के लिए एक बड़ी छलांग (विशाल उपलब्धि) होगी।


शर्मा ने अवगत करवाया कि भारत सरकार ने सभी को 24 x7 विद्युत आपूर्ति की परिकल्पना की है। अभी हाल ही में संयुक्न राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (कॉप-26) में, माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत वर्ष वर्ष 2030 तक 500 गीगावाट के नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा

उन्होंने बताया कि केन्द्रीय विद्युत एवं नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा श्री आर.के. सिंह विद्युत क्षेत्र के सभी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को सौर ऊर्जा के दोहन के लिए उचित मार्गदर्शन एवं समर्थन दे रहे हैं ताकि सभी देशवासियों को 24×7 हरित एवं सस्तीर ऊर्जा उपलब्धा करवाई जा सके। भारत सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप एसजेवीएन ने 2023 तक 5000 मेगावाट, 2030 तक 12000 मेगावाट तथा 2040 तक 25000 मेगावाट क्षमतागत वृदि्ध का अपना साझा विजन निर्धारित किया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : स्कूटियों की टक्कर में घायल बालक ने तोड़ा दम

आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें

https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *